
सीएम हेमंत सोरेन (सौजन्य सोशल मीडिया)
Chief Minister Hemant Soren on Road Accident : मंगलवार कि सुबह झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 21 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि, हादसा जमुनिया चौक के पास उस समय हुआ, जब कांवड़ियों से भरी एक बस गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से जा टकराई। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा दुख जताया है। साथ ही घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि, “आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।”
आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है।
जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की…— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 29, 2025
जानकारी के अनुसार, सुबह 7:15 बजे पर बिहार से कांवड़ियों को लेकर एक बस देवघर की ओर आ रही थी। उसी दौरान जमुनिया चौक के पास सामने से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक से बस की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में 21 लोग घायल हुए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि मौत का आंकड़ा भी और बढ़ सकता है। जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और घायलों को देवघर सदर अस्पताल के अलावा नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : देवघर में ट्रक से टक्कर में बस के उड़े परखच्चे, 18 कांवड़ियों की मौत, कई घायल
बताया जा रहा है कि, बस में लगभग 35 श्रद्धालु सवार थे, जो श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण करने के उद्देश्य से देवघर आ रहे थे। कई श्रद्धालुओं को मामूली चोटें भी आई हैं, जबकि कुछ लोग पूरी तरह सुरक्षित भी बताए जा रहे हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे हैं।






