पूरव झा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Purav Jha Bigg Boss 19 Entry: अमेजन प्राइम वीडियो के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से चर्चा में आए यूट्यूबर पूरव झा अब एक और बड़े शो में नजर आने वाले हैं। करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए ‘द ट्रेटर्स’ का प्रसारण 12 जून को ओटीटी पर हुआ था, जिसमें उर्फी जावेद और निकिता लूथर विनर बने थे। पूरव शो में ट्रेटर्स में से एक थे। भले ही वे खिताब नहीं जीत पाए, लेकिन पूरे सीजन में उन्होंने काफी बवाल मचाया और अपनी पहचान बना ली।
दरअसल, अब सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज है कि पूरव झा जल्द ही सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनने वाले हैं। यह जानकारी ‘बिग बॉस तक’ नाम के एक सोशल मीडिया पेज ने शेयर की है। इस सीजन का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होगा।
कुछ समय पहले तक खबरें थीं कि इस बार शो में सिर्फ टीवी और बॉलीवुड हस्तियां ही नजर आएंगी और यूट्यूबर व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को शामिल नहीं किया जाएगा। लेकिन अब यह साफ हो गया है कि ये अफवाहें गलत थीं, क्योंकि मेकर्स ने पूरव को शो में शामिल कर लिया है।
पूरव की एंट्री को लेकर दर्शकों की राय बंटी हुई है। कुछ फैंस को उनका आना पसंद आ रहा है, तो कुछ निराश नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “शुरू हो गया, एक अच्छे शो में इन्फ्लुएंसर्स की भरमार।” वहीं, दूसरे ने कहा कि “अच्छी खबर ये है कि अपूर्वा भी आ रही है, टीआरपी धमाल मचाने वाली है।”
खास बात ये है कि ‘द ट्रेटर्स’ की एक और प्रतिभागी अपूर्व मुखीजा को भी बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है, हालांकि उन्होंने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें- मॉल में दिखी अहान पांडे और अनीत पड्डा की प्यारी केमिस्ट्री, वायरल हुआ दोनों का क्यूट मोमेंट
शो का हालिया प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें हर बार की तरह सलमान खान होस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं। इस बार बिग बॉस की थीम राजनीति पर आधारित होगी। घर के सदस्य दो टीमों में बंटेंगे, जिसमें एक होगी रूलिंग पार्टी और दूसरी अपोजिशन। घर में सरकार बनाई जाएगी और मंत्री चुने जाएंगे, जिससे दर्शकों को राजनीति के मसालेदार ट्विस्ट के साथ ड्रामा, स्ट्रेटेजी और एंटरटेनमेंट का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा।