सनी देओल (फोटो- सोशल मीडिया)
Sunny Deol Border 2 BTS Video: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। देशभक्ति और दमदार एक्शन से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म की रिलीज के बाद अब इससे जुड़े बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जो दर्शकों को सनी देओल का एक बिल्कुल अलग और अनदेखा पहलू दिखा रहे हैं।
हाल ही में सनी देओल ने फिल्म रिलीज के एक हफ्ते बाद ‘बॉर्डर 2’ का एक BTS वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में सनी देओल सेट पर बेहद मस्तीभरे और खुशमिजाज अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। गंभीर और देशभक्ति से लबरेज किरदार फतेह सिंह निभाने वाले सनी देओल, कैमरे के पीछे बिल्कुल अलग ही रूप में दिखते हैं।
वीडियो में सनी देओल अपने को-स्टार्स के साथ पंजाबी में बातचीत करते, हंसी-मजाक करते और माहौल को हल्का बनाते नजर आते हैं। वीडियो के एक हिस्से में सनी देओल मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि प्रोड्यूसर ने कहा कि ज्यादा गर्मी लगे तो हम बर्फ मंगा देंगे, लगता है प्रोड्यूसर साहब ने बात को ज्यादा सीरियस ले लिया है। वहीं दूसरे सीन में वे हाथ हिलाते हुए डांस स्टेप जैसा कुछ करते हैं और कहते हैं कि ऐसे ही हाथ हिलाते-हिलाते आगे की डिस्कशन भी कर लेते हैं।
पूरे वीडियो में सनी देओल मुस्कुराते और ठहाके लगाते नजर आते हैं। आमतौर पर फिल्मों में गुस्सैल और सख्त किरदारों में दिखने वाले सनी देओल का यह मस्तमौला अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। यह वीडियो साबित करता है कि रियल लाइफ में सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र की तरह बेहद जिंदादिल और खुशमिजाज इंसान हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा कि मुझे बेनकाब करने के लिए धन्यवाद, मैं आपसे प्यार करता हूं, अनुराग।
दरअसल, यह वीडियो पहले फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह ने शेयर किया था। उन्होंने सनी देओल की तारीफ करते हुए लिखा था कि स्क्रीन पर उनकी दमदार मौजूदगी के साथ-साथ सेट पर उनकी गर्मजोशी हर किसी का दिल जीत लेती है। वीडियो के साथ लिखा गया कैप्शन भी खूब वायरल हो रहा है कि ढाई किलो के हाथ और पांच किलो के दिल वाले इस शख्स का अनदेखा पहलू। दहाड़ तो मशहूर है, लेकिन सेट को रोशन करने वाली हंसी भी उतनी ही लाजवाब है।