सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के इतिहास में सबसे सफलतम टीमों में से एक है। इस टीम की सफलता के पीछे जितना खिलाड़ियों का हाथ है, उससे भी ज्यादा सपोर्ट स्टाफ का हाथ माना जाता है। इस टीम के साथ सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और महिला जयवर्धने काम कर रहे हैं। हांलाकि इस वक्त रिकी पोंटिंग सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा नहीं है। अब इस टीम में कुछ ऐसे भी हैं जिनका बेटे मुंबई की टीम के लिए खेल रहे हैं और वो खुद सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं। जी हां, दरअसल हम सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर की बात कर रहे हैं।
हर साल की इस साल भी सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के खैमे में दिखाई दे रहे हैं। बीते सोमवार 31 मार्च को मुंबई इंडियंस ने अपना तीसरा मैच खेला। हालांकि पहले दो मैच में सचिन नजर नहीं आए थे, लेकिन तीसरे मैच में वो मुंबई के खैमे में दिखाई दिए। अब बात करें उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर की तो वो इस साल मुंबई के स्क्वॉड में तो शामिल हैं, लेकिन तीसरे मुकाबले में दिखाई नहीं दिए।
ऐसे में कई लोग आईपीएल 2025 में मुंबई की तरफ से अर्जुल तेंदुलकर के खेलने या ना खेलने की बात कर रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर एक बाएं हाथ के गेंदबाज है। इस वक्त हर कोई टीम चाहती है कि उनकी टीम में इस प्रकार का गेंदबाज हो। दूसरी तरफ मुंबई है कि उन्हें मौका ही नहीं दे रही है। दूसरी तरफ मुंबई के लिए कई गेंदबाज ऐसे हैं जो अपने डेब्यू मैच ही दमदार प्रदर्शन से अर्जुन की प्लेइंग इलेवन के बीच दीवार बन रहे हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, हम अपने डेब्यू मैच में ही चार विकेट लेने वाले गेंदबाज अश्वनी कुमार की बात कर रहे हैं। अश्वनी ने इस मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया। अब आईपीएल में ऐसा कारनामा करने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। जिस तरह से अश्विनी कुमार ने अपने पहले ही मैच में प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ इस टीम में ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर भी इस टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा सीनियर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टीम में वापसी करेंगे। ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल नजर आ रहा है।