20 रुपये के नोट, RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 20 रुपये के नोट को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। आरबीआई बहुत जल्द महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत नए 20 रुपये के नोट जारी करेगा। इसके बाद से लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या 2000 रुपये के नोट की तरह 20 रुपये का नोट भी बंद हो जाएगा? नया नोट कैसा होगा?
आरबीआई ने 20 रुपये के नोट जारी करने का ऐलान करते हुए साफ किया है कि नए 20 रुपये के नोट पुराने नोट के डिजाइन और फीचर पहले से चल रहे नोटों के समान ही होंगे। इसके अलावा, पुराने नोट पहले की भांति चलन में बने रहेंगे। 20 रुपये के नोट आरबीआई के वर्तमान गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे।
आरबीआई ने 20 रुपये के नए नोट को लेकर बताया है कि वो इसमें कुछ खास बदलाव नहीं करने वाले हैं। नए नोट का डिजाइन और फीचर पहले पुराने 20 रुपये के नोट जैसा ही रहेगा। वहीं, नया नोट हल्के हरे-पीले रंग का होगा, जिसका आकार मौजूदा नोट की तरह ही होगा।
इसके साथ ही 20 रुपये के नए नोट के पीछे की ओर ‘एलोरा की गुफाओं’ की खूबसूरत तस्वीर होगी, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएगी। इससे पहले नोट पर ‘सूर्य मंदिर’ की छवि दिखाई देती थी, जिसे अब बदला जाएगा।
ED के शिकंजे में फंसे यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन, जानें आखिर किस मामले में हुई गिरफ्तारी
20 रुपये के नोट में किया जा रहा बदलाव नया नहीं है। भारतीय रिजर्व बैंक समय-समय पर नोटों में बदलाव करता रहता है, यह एक सामान्य प्रक्रिया है। इसे कई बार नए गवर्नर ने पदभार संभालने के बाद भी किया जाता है। इससे पुराने नोट के चलन पर किसी प्रकार का फर्क नहीं पड़ता है। यह बदलाव सुरक्षा कारणों और नोटों को बेहतर बनाने के लिए किए जाते हैं। लेकिन, पुराने नोट हमेशा मान्य रहते हैं। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि सभी पुराने 20 रुपये के नोट पहले की तरह वैध रहेंगे। बाजार में मौजूद पुराने नोटों को वापस नहीं लिया जाएगा।