चतरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक विशाल रैली में राजद प्रमुख लालू यादव ने बीजेपी और उसके नेता नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। रैली में उन्होंने कहा कि “इंडिया गठबंधन एकजुट है और हर कोई इसे याद करता है”। इस दौरान, लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सवाल उठाते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी नाम की कोई चीज नहीं है। नरेंद्र मोदी कौन हैं?”
कोडरमा : चतरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक विशाल रैली में राजद प्रमुख लालू यादव ने बीजेपी और उसके नेता नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। रैली में उन्होंने कहा कि “इंडिया गठबंधन एकजुट है और हर कोई इसे याद करता है”। इस दौरान, लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सवाल उठाते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी नाम की कोई चीज नहीं है। नरेंद्र मोदी कौन हैं?”
लालू यादव ने अपने समर्थकों से यह भी अपील की कि वे आरजेडी के उम्मीदवार सुभाष यादव को वोट दें, ताकि बीजेपी को झारखंड में उखाड़ फेंका जा सके। उन्होंने बीजेपी की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “बीजेपी को हराना ही होगा।” लालू यादव ने कहा कि वर्तमान में केवल भारत गठबंधन ही देश की असल जरूरतों को समझता है और उसकी प्राथमिकताएं जनता के हित में हैं।
#WATCH | Koderma, Jharkhand: Addressing a public rally in support of the RJD candidate from Chatra Assembly constituency, Subhash Yadav, RJD chief Lalu Yadav says, “…The INDIA alliance is united and everyone remembers the alliance…There is nothing called Narendra Modi. Who is… pic.twitter.com/WpOmWBPTe8
— ANI (@ANI) November 10, 2024
यह भी पढ़ें – पीएम मोदी का रांची में शानदार रोड शो, जनसमर्थन का उमड़ा जनसैलाब
इस रैली में लालू यादव ने गठबंधन की मजबूती का दावा करते हुए कहा कि भाजपा की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर ही बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा, “जो देश को एकजुट रखना चाहता है, वह भारत गठबंधन के साथ है। और जो मोदी के साथ है, वह देश के हित में नहीं सोच रहा।” इस रैली में उपस्थित लोगों ने भी जोरदार समर्थन दिया और सुभाष यादव को विजय दिलाने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें – 6 महीने का कार्यकाल…, चंद्रचूड़ के नक्शे कदम पर चलेंगे खन्ना या बनाएंगे अलग राह