पीएम मोदी (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)
गुमला : आज से ठीक दो दिना बाद झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग होनी है। ऐसे में इस चुनावी समर में झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में खुब चुनावी जनसभाएं आयोजित हो रही है। इसी बीच आज 10 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची पहुंचकर रोडशो किया। इसके साथ ही बोकारो और गुमला में रैली भी की।
रैली के दौरान पीएम मोदी ने झामुमो और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि JMM ने झारखंड को हमेशा पिछड़ा रखा। कांग्रेस आदिवासियों को उच्च पदों पर बर्दाश्त नहीं कर सकती। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का अपमान करती है। कांग्रेस का ‘शाही परिवार’ ओबीसी-एसटी-एससी एकता को तोड़ने पर तुला हुआ है। इसके साथ ही आरक्षण को भी छीनना चाहता है।
यह भी पढ़ें – सीएम साहा का बड़ा ऐलान, त्रिपुरा बनेगा मेडिकल हब, स्वास्थ्य सेवा में होगा क्रांतिकारी बदलाव
गुमला में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देशभर में 60,000 से अधिक आदिवासी गांवों को विकसित करने के लिए 80,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इन आदिवासी गावों में कहीं किसी को पक्का आवास मिलेगा, गांव की सड़के बनेंगी, अस्पताल बनेंगे ये आपके बच्चें का भविष्य बनाने का काम करेगा। भाजपा-NDA की सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर चल रही है। इसी रास्ते पर चलकर झारखंड विकसित होगा, भारत विकसित होगा। आने वाले 5 साल में हमें आगामी 25 साल की नींव मजबूत करनी है।
Gumla, Jharkhand: PM Modi says, “Dharti Aaba Janjatiya Gram Utkarsh Abhiyan will transform over 60,000 villages across the country. The BJP government is set to spend nearly 80,000 crores on the development of these tribal villages…” pic.twitter.com/A5VEjR2yN7
— IANS (@ians_india) November 10, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के इरादे कुछ अलग ही हैं। कांग्रेस जानती है कि आदिवासी, ओबीसी, दलित बाहुल्य वाले राज्यों में वो इसलिए खत्म हो गई, क्योंकि वहां ये समाज एकजुट हो गया। इसलिए कांग्रेस का शाही परिवार हमारे एससी-एसटी और OBC समाज की एकता को तोड़ना चाहता है।
यह भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी की ‘खाली संविधान’ टिप्पणी पर किया पलटवार, कहा- साहब, इसमें सब कुछ लिखा है