हिमंत बिस्वा सरमा (सोर्स:- सोशल मीडिया)
मेदिनीनगर : झारखंड विधानसभा चुनाव में हुसैनाबाद सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने शुक्रवार को पलामू जिले की एक अदालत में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मेहता ने आरोप लगाया कि शर्मा ने सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास किया है।
मेहता के वकील संजय कुमार अकेला ने बताया कि शिकायत पलामू जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर की गई है। मामले की सुनवाई 16 नवंबर को निर्धारित की गई है। बसपा उम्मीदवार मेहता हुसैनाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां मतदान 13 नवंबर को होने वाला है।
हिमंत बिस्वा सरमा ने 23 अक्टूबर को हुसैनाबाद में एक चुनावी जनसभा के दौरान यह बयान दिया था कि यदि भारतीय जनता पार्टी की राज्य में सरकार बनती है, तो पलामू जिले के मौजूदा अनुमंडल हुसैनाबाद को अलग जिला बनाया जाएगा और इसका नाम भगवान राम या कृष्ण के नाम पर रखा जाएगा। सरमा इस दौरान भाजपा के उम्मीदवार कमलेश कुमार सिंह के समर्थन में प्रचार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें – झारखंड चुनाव 2024: हिमंत बिस्वा सरमा की हुंकार, यह चुनाव नहीं सनातन को बचाने की है लड़ाई
मेहता ने अपनी शिकायत में स्पष्ट किया है कि शर्मा के इस बयान से क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के बयानों से समाज में विभाजन की भावना बढ़ती है और यह चुनावी माहौल को बिगाड़ने का प्रयास है।
झारखंड विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच मुकाबला काफी तीव्र होता जा रहा है। चुनावी प्रचार के दौरान इस तरह के विवादास्पद बयानों का आना सामान्य हो गया है। इस मामले में अब अदालत की सुनवाई का इंतजार किया जा रहा है, जो चुनावी माहौल में एक नया मोड़ ला सकती है।
यह भी पढ़ें – चुनावी महौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वॉर, कांग्रेस की गारंटियां बेकार