इरफान अंसारी (फोटो-सोशल मीडिया)
Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ में आदिवासी लड़की से दुष्कर्म के आरोपी युवक की हत्या से सियासत गरमा गई है। युवक की हत्या का आरोप हिंदू टाइगर फोर्स नामक संगठन पर है। कांग्रेस नेता व मंत्री इरफान अंसारी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए हिंदू टाइगर फोर्स को बैन करने की बात कही है। उन्होंने इस संगठन को आतंकवादी संगठन कहा है। अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार हिंदू टाइगर फोर्स से जुड़े लोगों को पता लगाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। दुष्कर्म आरोपी युवक मुस्लिम समुदाय से संबंध रखता है।
झारखंड के स्वास्थय मंत्री इरफान अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हिंदूवादी संगठन पर कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि हिंदू टाइगर फोर्स के नाम पर ये लोग मसूमों को पीट रहे हैं। यह गुंडागर्दी यहां नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि मैं सीएम हेमंत सोरेन से मांग करता हूं कि जिसने इस संगठन की स्थापना की है, जो लोग इससे जुड़े हैं उन सबपर कठोर कार्रवाई की जाए।
भड़कते हुए अंसारी ने कहा कि किसने इजाजत दी कि आप दुकान से बच्चे को उठा ले जाते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं, जब वह अधमरा हो जाता है तो पुलिस को सौंप देते हैं। उन्होंने पूछा कि कौन है हिंदू टाइगर फोर्स का संचालक? ये झारखंड एक आदिवासी राज्य है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं मनमान अपना कानून चलाएंगे। मंत्री ने कहा कि इस संगठन पर बैन लगने जा रहा है। हम कठोर कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें-21 वर्षीय प्रियंका नेगी सीएम के आदर्श गांव की बनीं प्रधान, धामी ने खुद फोन कर…
झारखंड के रामगढ़ जिले में आफताब अंसारी नाम के युवक पर एक आदिवासी लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। लड़की ने बताया कि आफताब ने उसे नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था। उसके बाद उसे एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने बताया कि वह एक कपड़े की दुकान में काम करता था और उसी दुकान में काम दिलवाने के बहाने को बुलाया था। लड़की की ओर से इसका खुलासा किए जाने के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता इस मामले में कूद पड़े।
आरोप है कि हिंदू टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने आफताब को कपड़े की दुकान से उठा लिया। इसके बाद उसके साथ जमकर मारपीट की। जब वह अधमरा हो गया तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया। 24 जुलाई को पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने में रखा था, लेकिन वह थाने से भाग गया। इसके बाद थाने से करीब 35 किलोमीटर दूर उसकी लाश दामोदर नदी के किनारे मिली। इस मामले में पुलिस ने हिंदू जागरण मंच से जुड़े राजेश सिन्हा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने राजेश सिन्हा, दीपक सिसोदिया, मनीष कुमार पासवान और गंगा बेदिया के खिलाफ FIR दर्ज किया है।