सोपोर में सुरक्षाबलों का एक्शन (सोर्स:-सोशल मीडिया)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में इन दिनों लगातार बढ़ रहे आतंकी गतिविधियों के बीच आज सुरक्षाबलों का एक बड़ा एक्शन सामने आया है, जहां पुलिस और 32RR की टीम ने आतंकियों को खदेर दिया। जिस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जमकर गोलीबारी हुई जिसमें एक आतंकी की मौत होने की खबर भी सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इलाके में सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे थे। जिस दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई, जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया।
ये भी पढ़ें:-विस्थापित कश्मीरी भी डालेंगे वोट, निर्वाचन आयोग ने बनाए 24 मतदान केंद्र
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों जम्मू-कश्मीर लगातार रूप से आतंकी गतिविधियां बढ़ गई है। जो कि भारत और भारतीय सेना के नजरिए से अच्छी बात नहीं है। जुलाई में भी डोडा जिले में एक मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी और एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गए थे।
ये भी पढ़ें:-असम के रेपिस्ट के परिवार का होगा बहिष्कार, जनाजे में नहीं जाएंगे ग्रामीण
इसके साथ ही याद दिला दें कि 8 जुलाई को कठुआ जिले के बीहड़ पहाड़ी इलाके में सेना के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले में एक जूनियर कमीशन अधिकारी सहित पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। इनके अलावा, 6 जुलाई को कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान सुरक्षा बलों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया। दुखद बात यह है कि इन मुठभेड़ों के दौरान दो सैनिकों की जान चली गई।