प्रतीकात्मक तस्वीर (सौजन्य- सोशल मीडिया)
श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के जिला कुपवाड़ा के अंतर्गत नियंत्रण रेखा से सटे खुरमोरा राजवार इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था। इस ऑपरेशन के दौरान ही सुरक्षाबलों का आतंकियों से सामना हो गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया, इसी दौरान सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई।
इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ भी हुई, लेकिन आतंकी घेराबंदी तोड़कर भागने में सफल रहे। भागे हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर है, अन्य विवरण की प्रतीक्षा है।
#Encounter has started at Krumhoora Zachaldara area of #Handwara. Police and security forces are on the job. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) March 17, 2025
ताजा जानकारी के अनुसार, एसओजी हंदवाड़ा ने कुपवाड़ा जिले के गांव क्रुम्हुरा जचलदारा राजवार हंदवाड़ा में आतंकियों की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। इसके अनुसार, पिछले 7 दिनों में उत्तरी कश्मीर में यह पांचवीं मुठभेड़ है। इससे पहले बांदीपोरा, कुपवाड़ा और सोपोर में मुठभेड़ हो चुकी है।
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, पिछले कुछ समय से जम्मू क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों में वृद्धि हुई है, जिसमें राजौरी और पुंछ के जुड़वां सीमावर्ती जिलों में घातक हमले शामिल हैं। इस साल आतंकी गतिविधियां क्षेत्र के छह अन्य जिलों में फैल गईं। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की बड़े पैमाने पर कार्रवाई जारी है।
देश और दुनिया से जुड़ी सभी लेटेस्ट सूचनाओं से खुद को अपडेट करने के लिए यहां क्लिक करें
दो दिन पहले खुफिया जानकारी से पता चला है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 77 आतंकी छिपे हुए हैं। वे मौका मिलते ही नागरिकों या सुरक्षा बलों पर हमला करने की फिराक में हैं। इनमें से 60 आतंकियों का संबंध पाकिस्तान से है। इनका संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन से है।