प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-सोशल मीडिया)
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के दो से तीन आतंकियों को चटरू क्षेत्र के कुचल इलाके में घेर लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि, पुलिस को आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। जैसे ही सुरक्षा बल इलाके में पहुंचे, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल ऑपरेशन जारी है और इलाके को घेर लिया गया है।
भारतीय सेना की 16वीं कोर ने ट्वीट करते हुए लिखा: “विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर किश्तवाड़ के कंजल मांडू में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी है।” pic.twitter.com/Fr5U8p6gEP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2025
पहलगाम हमले के बाद सेना ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र के एक घने वन क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों की तलाश के लिए एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि अन्य तीन जंगल में छिपे हुए थे।
इसके बाद शनिवार सुबह अभियान को फिर से तेज किया गया, जिसमें ड्रोन, खोजी कुत्तों और अन्य तकनीकी संसाधनों की मदद ली गई। अभियान की कमान संयुक्त अभियान समूह के हाथों में थी और बहुस्तरीय घेराबंदी को और मजबूत किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने बताया कि चार आतंकवादियों में से एक, जो समूह का कमांडर था, मुठभेड़ में मारा गया है। यह आतंकी समूह पिछले एक वर्ष से सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में था।
कांवड़ रूट पर दुकानदारों के पैंट उतरवाकर…, ओवैसी का यूपी सरकार पर हमला
इससे पहले, पिछले वर्ष सितंबर में इसी समूह से जुड़े जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी बसंतगढ़ में मारे गए थे। गुरुवार को सेना और पुलिस का संयुक्त तलाशी दल बसंतगढ़ के दूरदराज बिहाली इलाके में गश्त कर रहा था, तभी इन आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई। सुरक्षा बलों की सतर्कता और कार्रवाई के चलते एक बड़ा आतंकी खतरा टाल दिया गया।