जम्मू पूर्व सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेगे बागी नेता चंद्र मोहन शर्मा
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में बढ़ते विद्रोह के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्र मोहन शर्मा ने बुधवार को जम्मू पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा की।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा को टिकट वितरण को लेकर भारी असंतोष का सामना करना पड़ रहा है और जम्मू क्षेत्र के कई जिलों में नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व बीजेपी वरिष्ठ नेता चंद्र मोहन शर्मा ने निर्दलीए चुनाव लड़ने का ऐलान कर पार्टी की टेंशन और बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें:-पहली सूची जारी होते ही हरियाणा बीजेपी में लगी इस्तीफों की झड़ी, सुखविंदर श्योराण समेत इन नेताओं ने छोड़ी पार्टी
तवी आंदोलन के संयोजक शर्मा ने चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए संवाददाताओं से कहा अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की मांग पर मैंने जम्मू पूर्व विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ न्याय नहीं किया है।
उन्होंने अपनी उम्मीदवारी के बारे में लोगों की भावनाओं को जानने के लिए निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और कहा कि अधिकांश लोगों ने उनका खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने कहा, “विभिन्न मुद्दों को लेकर लोगों में व्यापक असंतोष है। वे उपेक्षित महसूस करते हैं। लोग चाहते हैं कि मैं यहां चुनाव लड़ूं और उन्होंने मेरी जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है।
बीजेपी में टिकट वितरण में भाजपा द्वारा अपने वरिष्ठ नेताओं को कथित रूप से दरकिनार किए जाने पर निराशा व्यक्त करते हुए शर्मा ने कहा, “मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।” वह 1970 के दशक की शुरुआत में पार्टी में शामिल हुए थे।
जानकारी के लिए बता दें कि पेशे से वकील शर्मा भाजपा के आधिकारिक उम्मीदवार युधिर सेठी को चुनौती देंगे। जम्मू पूर्व पार्टी का गढ़ है और पार्टी ने 1987 से चार बार यह सीट जीती है। वर्ष 2014 में भाजपा के राजेश गुप्ता ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम मल्होत्रा को हराकर जम्मू पूर्व सीट से चुनाव जीता था।
ये भी पढ़ें:-हरियाणा चुनाव के लिए जेजेपी-आसपा ने जारी की 19 उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें किसे कहां से मिला मौका
जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2008 में भाजपा के अशोक कुमार खजूरिया ने जीत हासिल की थी। वर्ष 2002 के जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार योगेश कुमार साहनी ने भाजपा के अशोक कुमार खजूरिया को हराया था। वर्ष 1996 और 1987 में भाजपा के विष्णु दत्त शर्मा और चमन लाल गुप्ता ने क्रमशः इस निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी। शर्मा कई दशक पहले जनसंघ में शामिल हुए थे और भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कई बार जेल जा चुके हैं।