भाजपा की उम्मीदवार देवयानी राणा, फोटो- सोशल मीडिया
Jnk Assembly By Election Result: जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा उपचुनाव सीट का परिणाम 14 नवंबर 2025 को घोषित कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार देवयानी राणा ने इस सीट पर बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी हर्ष देव सिंह को 24,647 वोटों के भारी अंतर से हराकर विजय पताका फहराई है।
जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम बीजेपी के लिए खुशखबरी लेकर आया है। चुनाव आयोग ने नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसमें देवयानी राणा ने बंपर जीत हासिल की है। यह परिणाम 14 नवंबर 2025 को जारी किया गया। उनको लगभग 42,000 वोट मिले।
नगरोटा विधानसभा सीट पर कुल 10 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। मतगणना के बाद बीजेपी की देवयानी राणा को कुल 42,350 वोट मिले। उन्होंने जम्मू और कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (भारत) के उम्मीदवार हर्ष देव सिंह को 24,647 वोटों के अंतर से हराया। हर्ष देव सिंह को कुल 17,703 वोट मिले थे। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस की उम्मीदवार शमीम बेगम 10,872 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं।
यह सीट देवयानी राणा के पिता देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद खाली हुई थी। बीजेपी ने देवयानी को टिकट दिया, और वह जीतने में कामयाब रहीं। जीत के बाद नव-निर्वाचित भाजपा विधायक देवयानी राणा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “मैं भाग्यशाली हूं कि जिस तरह नगरोटा ने राणा साहब (उनके पिता) को आशीर्वाद दिया, उसी तरह आज भी उन्होंने एक परिवार होने का फर्ज निभाया और मुझे आशीर्वाद दिया। मैं उनकी आभारी रहूंगी”। उन्होंने यह भी कहा कि “भाजपा जब चुनाव लड़ती है, तो जीतने के लिए लड़ती है” और इस संदर्भ में उन्होंने बिहार में भी नतीजों का जिक्र किया।
यह भी पढ़ें: Bihar Chunav: ‘मोदी के हनुमान’ बने नीतीश के ‘चिराग’ पासवान, बिहार की बाजी पलटते हुए बनाया कीर्तिमान
बता दें कि जम्मू-कश्मीर की नगरोटा सीट उन 8 विधानसभा सीटों में से एक थी, जहां देश के 7 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में उपचुनाव आयोजित किया गया था। नगरोटा के अलावा, मिजोरम की डम्पा सीट का परिणाम भी घोषित किया जा चुका है। डम्पा में मिजो नेशनल फ्रंट के उम्मीदवार डॉ आर लालथांगलियाना ने 562 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है।