Omar Abdullah Swearing-in Ceremony Live : जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला अफसर थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। राज्य के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में उमर अब्दुल्ला कैबिनेट के मंत्रियों को भी शपथ लेने की संभावना है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है।
जम्मू कश्मीर के मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के संस्थापक शेख मुहम्मद अब्दुल्ला के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पठानी सूट और कोट पहने 54 वर्षीय अब्दुल्ला ने पार्टी संस्थापक के स्मारक पर फूल चढ़ाए।
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस ने 42 सीटों पर चुनाव जीता है, जबकि उसकी सहयोगी रही कांग्रेस पार्टी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है। इस तरह से गठबंधन को कल 48 सीटों पर कामयाबी मिली है और जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद पहली बार चुनी हुई सरकार बन रही है।
उमर अब्दुल्ला दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राज्य के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में अब्दुल्ला कैबिनेट के मंत्रियों को भी शपथ लेने की संभावना है। ऐसी जानकारी आ रही है कि अभी कैबिनेट के 9 मंत्री शपथ ले सकते हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव सहित इंडिया गठबंधन के कई नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
16 Oct 2024 12:12 PM (IST)
मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के अलावा सतीश शर्मा, सकीना इतू, जावेद राणा और जावेद अहमद डार ने मंत्री पद की शपथ ली है। जानिए कौन कहां से विधायक बनकर सदन में पहुंचा है..
1. सुरिंदर चौधरी, नेशनल कांफ्रेंस से नौशेरा विधायक (डिप्टी सीएम )
2. सकीना इटू, नेशनल कांफ्रेंस की दमहाल हंजीपोरा विधायक
3. जावेद राणा, मेंढर से नेशनल कांफ्रेंस की विधायक
4. जावेद डार, रफियाबाद से नेशनल कांफ्रेंस के विधायक
5. सतीश शर्मा, NC-कांग्रेस गठबंधन का समर्थन करने वाले छंब से निर्दलीय विधायक
NC leaders Sakina Itoo, Javed Ahmed Rana, Javed Ahmad Dar and Independent MLA Satish Sharma took oath as cabinet ministers of Jammu and Kashmir pic.twitter.com/xGDQK73B8z
— ANI (@ANI) October 16, 2024
16 Oct 2024 12:10 PM (IST)
NC leader Surinder Kumar Choudhary took oath as Deputy Chief Minister of Jammu and Kashmir pic.twitter.com/POC1fZM5ul
— ANI (@ANI) October 16, 2024
16 Oct 2024 11:47 AM (IST)
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला के साथ पांच मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
#WATCH | Omar Abdullah takes oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir.
The leaders from INDIA bloc including Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, Congress leader Priyanka Gandhi Vadra, JKNC chief Farooq Abdullah, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav, PDP chief Mehbooba Mufti, AAP… pic.twitter.com/IA2ttvCwEJ
— ANI (@ANI) October 16, 2024
16 Oct 2024 11:44 AM (IST)
उमर अब्दुल्ला दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राज्य के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया है।
16 Oct 2024 11:37 AM (IST)
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंच चुके हैं। दोनों ही नेता जम्मू-कश्मीर की नई के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे और गठबंधन की एकजुटता प्रदर्शित करेंगे।
Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi arrive in Srinagar to attend swearing-in ceremony of Omar Abdullah
Read @ANI Story | https://t.co/u7dPfwgpJc#RahulGandhi #OmarAbdullah #PriyankaGandhi #SwearingInCeremony #JKChiefMinister pic.twitter.com/SRTlRKJ6N8
— ANI Digital (@ani_digital) October 16, 2024
16 Oct 2024 11:32 AM (IST)
जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला श्रीनगर स्थित अपने आवास से रवाना हुए। वे श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
#WATCH | JKNC Vice President Omar Abdullah leaves from his residence in Srinagar.
He will take oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir at Sher-i-Kashmir International Conference Centre (SKICC) in Srinagar. pic.twitter.com/mzmNLsmfdF
— ANI (@ANI) October 16, 2024
16 Oct 2024 11:30 AM (IST)
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे श्रीनगर में अमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए वहां पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में वह पार्टी नेताओं के साथ शपथ ग्रहण स्थल पर जाएंगे।
#WATCH | Congress President Mallikarjun Kharge reaches Srinagar to attend the swearing-in ceremony of Omar Abdullah as the Chief Minister of Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/3OCIoQKqMP
— ANI (@ANI) October 16, 2024
16 Oct 2024 11:27 AM (IST)
श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में एकत्रित हुए, जहां जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उसके पहले वहां पर नेता व समर्थक एकत्रित होने लगे हैं।
#WATCH | Leaders gather at the Sher-i-Kashmir International Conference Centre (SKICC) in Srinagar where JKNC Vice President Omar Abdullah will take oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir today. pic.twitter.com/HJTDEZGtZD
— ANI (@ANI) October 16, 2024
16 Oct 2024 11:23 AM (IST)
जमीन जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद पहली बार उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में चुनी हुई सरकार शपथ ग्रहण करने जा रही है। इस शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के कई नेताओं के शामिल होने का न्योता भेजा गया है। राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी सहित आम आदमी पार्टी के नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
16 Oct 2024 11:19 AM (IST)
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस पार्टी ने उमर अब्दुल्ला सरकार में शामिल होने से लगभग इनकार कर दिया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पार्टी नेशनल कांफ्रेंस को बाहर से समर्थन देगी और सरकार में शामिल नहीं होगी। हालांकि दोनों दलों के गठबंधन ने मिलकर जम्मू कश्मीर में विधानसभा का चुनाव लड़ा था और मिलकर बहुमत हासिल किया है। सूत्रों से मिली जानकारी में यह बताया जा रहा है कि पार्टी ने सरकार से बाहर रहते समर्थन देने का फैसला किया है।
Jammu and Kashmir Pradesh Congress Committee (JKPCC) Chief Tariq Hameed Karra today said that Congress Party is not joining the Ministry in Jammu and Kashmir government at the moment. Congress has strongly demanded from the Centre to restore Statehood to J&K, besides the Prime… pic.twitter.com/Ef4ytExLjy
— ANI (@ANI) October 16, 2024