प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
Jammu and Kashmir: उधमपुर और किश्तवाड़ दोनों स्थानों पर कुल सात आतंकियों को घेरने की खबर सामने आ रही है। माना जा रहा है कि उधमपुर में फंसे आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हो सकते हैं।
उधमपुर के डुडू बसंतगढ़ क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अभियान में सेना, पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम शामिल रही। तलाशी के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक जवान घायल हो गया। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन से चार आतंकियों को घेर लिया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
इससे पहले शुक्रवार शाम को किश्तवाड़ जिले में भी आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। कई घंटों की सघन तलाश के बाद रात करीब आठ बजे मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने इस क्षेत्र में भी कम से कम तीन आतंकियों को घेर लिया है। सेना के मुताबिक, किश्तवाड़ में अब भी रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
गौरतलब है कि जून 2025 में भी उधमपुर के इसी बसंतगढ़ क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद के कुख्यात आतंकी हैदर को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था, जो चार साल से इस इलाके में सक्रिय था। वहीं, 25 अप्रैल को हुई एक और मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया था।
यह भी पढ़ें: एअर इंडिया विमान हादसे की जांच पर उठे सवाल, क्या दबा दी गई असली वजह? सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
जम्मू के आईजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए बताया कि दोनों जिलों में एसओजी, पुलिस और सेना का संयुक्त अभियान चल रहा है। आतंकी किस संगठन से जुड़े हैं, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को जैश-ए-मोहम्मद के तार जुड़ने की आशंका है। फिलहाल दोनों इलाकों में ऑपरेशन जारी है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।