अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (सोर्स-सोशल मीडिया)
श्रीनगर: जमीन की जीनत कश्मीर में आतंकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साझा तलाशी अभियान के दौरान हुई है।
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके के अहलान गडोले में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
#WATCH | J&K: An encounter has started at the Ahlan Gagarmandu area of District Anantnag.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/szTLY7geEM
— ANI (@ANI) August 10, 2024
यह भी पढ़ें:– 1962 की जंग में चीनी सैनिक इस सूरमा के सामने भरने लगे थे पानी, कुछ ऐसी है भारत के इस परमवीर की कहानी
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा तलाशी दल पर गोलीबारी करने पर सुरक्षा बलों ने जवाब में गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की सूचना है। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। वहीं दूसरी तरफ घायल जवान के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कहा जा रहा है कि आतंकी सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद आतंकी घने जंगल की ओर चले गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते हैं। साथ ही जानकारी यह भी सामने आ रही है कि आतंकियों ने डोडा से दक्षिण कश्मीर में प्रवेश किया है। फिलहाल सेना आतंकियों को ढूंढ रही है। मुठभेड़ अब भी जारी है। उम्मीद है सेना आतंकियों के मंसूबो को नेस्तनाबूद करने में जल्द ही कामयाब होगी।
यह भी पढ़ें:– मुंबई में 14 बच्चों की तस्करी, 80 हजार से 7 लाख में बेचे गए; पुलिस ने 35 आरोपियों को किया गिरफ्तार