प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)
श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के सोपोर के अंतर्गत सागीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। जानकारी के अनुसार दोनों ओर से फायरिंग जारी है। इससे पहले बुधवार को बांदीपोरा और कुपवाड़ा इलाके में भी सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। जहां सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था।
यह मुठभेड़ कुपवाड़ा के लोलाब में शुरू हुई थी। सूचना थी कि इलाके में तीन आतंकी मौजूद हैं। सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया और एक आतंकी को मार गिराया। इससे पहले सेना ने बांदीपोरा में भी तलाशी अभियान चलाया था।
यह भी पढ़ें:- शिक्षाविद् दीनानाथ का निधन, सोनिया गांधी को किया था चैलेंज, भेज दिया था कानूनी नोटिस
उधर, किश्तवाड़ में विलेज डिफेंस ग्रुप (वीडीजी) के दो सदस्यों को आतंकियों ने पहले अगवा किया और फिर उनकी हत्या कर दी। मृतकों की पहचान नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं और यहां बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के लिए काल बनेगी कांग्रेस की न्याय यात्रा, आप-बीजेपी की बढ़ी टेंशन!
इस संबंध में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आतंकियों के इस कृत्य की कड़ी निंदा की है। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ के 2 विलेज डिफेंस गार्ड (वीडीजी) नजीर अहमद और कुलदीप कुमार की वन क्षेत्र में नृशंस हत्या की निंदा की है।
यह भी पढ़ें:- देशभर में छठ महापर्व की धूम, यूपी में योगी आदित्यनाथ बिहार में नीतीश और दिल्ली में आतिशी ने दिया संध्या अर्घ्य
उन्होंने कहा है कि बर्बर हिंसा की ऐसी घटनाएं जम्मू-कश्मीर में दीर्घकालिक शांति प्राप्त करने में एक बड़ी बाधा बनी हुई हैं। दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर में बीते कुछ महीनों में आतंकी घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है।