रविंदर रैना (सोर्स:-सोशल मीडिया)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव होने जा रहे है, जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों की व्यस्तता बढ़ी हुई है। बीजेपी धारा 370 हटाने के अपने निर्णय को रास्ता बनाकर जम्मू-कश्मीर की जनता के दिल में अपनी स्थान बनाना चाहती है तो दूसरी तरफ कांग्रेस अपने कई सारे मुद्दे को लेकर अडिग दिख रही है। हलांकि इन सबके बीच जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैनी को लेकर खबर सामने आ रही है, जहां उनकी संपत्ति का विवरण चर्चा का विषय बना हुआ है। जी हां रविंदर रैनी की दाखिल हलफनामे में उनके पास केवल 1 हजार रुपये होने का दावा किया गया है।
इस बात को ऐसे समझिए कि जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना ने पहले चरण में जम्मू के राजौरी जिले की नौशेरा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है, जिसके बाद जारी हलफनामे में बीजेपी नेता रविंदर रैनी की संपत्ति का विवरण चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने अपनी संपत्ति का विवरण देते हुए बताया कि उनके पास केवल एक हजार रुपये के अलावा कुछ भी नहीं है। सवाल ये है कि अब एक हजार की हैसियत रखकर रैना जम्मू-कश्मीर चुनाव जीतकर विधानसभा कैसे जाएंगे?
ये भी पढ़ें:-खेल का मैदान छोड़ राजनीतिक गलियारे में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की एंट्री, कांग्रेस का थामा हाथ
10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना राजौरी जिले की नौशेरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। रविंदर रैना ने चुनाव के लिए हलफनामा दाखिल किया है। अब सवाल ये है कि अगर रविंदर रैना के द्वारा जारी हलफनामे को आधार बनाया जाए तो रविंदर रैना के पास सिर्फ एक हजार रुपये हैं।
अपनी संपत्ति के बारे में नामांकन दाखिल करते समय हलफनामा जारी करते हुए जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने बताया कि उनके पास सिर्फ एक हजार रुपये कैश है। इसके अलावा उनके पास और कुछ नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार बात अगर इससे पहले की बीजेपी नेता रविंदर रैनी की संपत्ति विवरण की करें तो इससे पहले 2014 के चुनाव में जब रैना ने हलफनामा दाखिल किया था, तो उन्होंने बताया था कि उनके पास 21 हजार रुपए हैं। उस समय उनके पास 20 हजार रुपए नकद और 1 हजार रुपए बचत के तौर पर थे।
वहीं इस हलफनामे की माने तो बीजेपी नेता रविंदर रैना के पास जम्मू के 13ए गांधी नगर में सरकारी आवास है, जो उन्हें विधायक बनने पर मिला था। 2014 में रैना ने नौशेरा से चुनाव जीता था। तब उन्होंने पीडीपी के सुरिंदर चौधरी को 37,374 वोटों के अंतर से हराया था। 47 वर्षीय रैना 2017 से जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष है।
ये भी पढ़ें:-PM मोदी ने की ‘जल संचय जन भागीदारी’ पहल की शुरुआत, बोले- मैं दुनिया को बताकर रहूंगा जल संकट का है समाधान
10 साल बाद होने वाले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की बात करें तो जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर, दूसरे चरण में 25 सितंबर को 26 सीटों पर और तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को 40 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।