उधमपुर में आतंकी हमला (सोर्स:-सोशल मीडिया)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ रहे आतंकि गतिविधियों के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उधमपुर में एक बार फिर CRPF जवानों के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें एक जवान के शहीद होने की खबर सामने आ रही है। वहीं खबर आ रही है कि आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ और पुलिस की टीम उधमपुर के इलाके में गश्त पर निकली थी तभी आतंकियों ने हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें:-महबूबा ने खुद बैकआउट कर बेटी पर जताया भरोसा, नए चेहरे व नए जोश के साथ PDP ने जारी की उम्मीदरावों की पहली सूची
मिली जानकारी के अनुसार, आज करीब दोहपर 3.30 बजे के आसपास सीआरपीएफ की टीम इलाके की पेट्रोलिंग के लिए निकले थे, जहां घात लगातार बैठे आतंकियों ने उनपर हमला कर दिया, जिममें एक जवान शहीद हो गए। जानकारी के लिए बता दें कि ये हमला उधमपुर में दूसरा आतंकी हमला है।
इन हमलों के जवाब में सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस सहित सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें बेअसर करने के लिए उधमपुर और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि ये हमला उधमपुर के डुडू इलाके में पुलिस चौकी से करीब आठ किलोमीटर दूर हुआ है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों जम्मू-कश्मीर लगातार रूप से आतंकी गतिविधियां बढ़ गई है। जो कि भारत और भारतीय सेना के नजरिए से अच्छी बात नहीं है। जुलाई में भी डोडा जिले में एक मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी और एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गए थे।
ये भी पढ़ें:-अब उठेगा सच से पर्दा, कोर्ट ने CBI को दी आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की इजाजत
इसके साथ ही याद दिला दें कि 8 जुलाई को कठुआ जिले के बीहड़ पहाड़ी इलाके में सेना के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले में एक जूनियर कमीशन अधिकारी सहित पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। इनके अलावा, 6 जुलाई को कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान सुरक्षा बलों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया। दुखद बात यह है कि इन मुठभेड़ों के दौरान दो सैनिकों की जान चली गई।