अमित शाह, (केंद्रीय, गृहमंत्री)
Amit Shah Visit Jammu: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 31 अगस्त और 1 सितंबर को जम्मू संभाग का दो दिवसीय दौरा करेंगे ताकि हाल ही में आई भारी बाढ़ के नुकसान का जायजा लिया जा सके। सूत्रों के अनुसार, अमित शाह इस दौरान रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा और किश्तवाड़ क्षेत्र का भी निरीक्षण करेंगे।
इस दौरे का उद्देश्य हाल ही में आई बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेना है, जिसमें लगभग 150 लोग मारे गए थे, जिनमें 130 तीर्थयात्री भी शामिल हैं। वे 31 अगस्त की शाम को जम्मू पहुंचेंगे और 1 सितंबर की शाम को केंद्र शासित प्रदेश की राजधानी लौटेंगे। इस दौरान उनके साथ गृह मंत्रालय के अधिकारियों की एक टीम भी रहेगी। 31 अगस्त को शाम में, गृह मंत्री जम्मू क्षेत्र में बाढ़ के प्रभाव का मूल्यांकन करने के लिए राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, “उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बैठक में मौजूद रहेंगे और गृह मंत्री को क्षेत्र में हुए नुकसान, राहत और बचाव कार्यों तथा बुनियादी ढांचे की पुनर्स्थापना के बारे में जानकारी देंगे।”
भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन के चलते सड़कों, पुलों, घरों, दुकानों और फसलों को गंभीर क्षति पहुंची है। रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए हैं, और माता वैष्णो देवी मंदिर व मचैल माता यात्रा प्रभावित हुई हैं। गृह मंत्री अमित शाह माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा के दौरान अर्धकुंवारी में घायल हुए तीर्थयात्रियों से कटरा शहर के नारायण अस्पताल में मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें:- कांप उठेंगे दुश्मन! भारत की सेना में शामिल हो रहे ये खतरनाक कमांडो, पड़ोसी देशों में मची हलचल
केंद्रीय गृह मंत्री इस दौरे में पहले किश्तवाड़ जिले के चशोती क्षेत्र का हवाई निरीक्षण करेंगे, जहां 14 अगस्त को अचानक बादल फटने और इसके बाद आई बाढ़ में 65 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हुए थे। इन मृतकों में ज्यादातर माता वैष्णो देवी यात्रा के तीर्थयात्री शामिल थे। इसके बाद वह जम्मू जिले के उन क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे, जो बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। गृह मंत्री 1 सितंबर की शाम नई दिल्ली लौटेंगे। अनुमान है कि केंद्र सरकार प्रभावित लोगों और क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के लिए आने वाले दिनों में एक बड़ा राहत पैकेज घोषित कर सकती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)