फेंगल तूफान की अपडेट (सौ.सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: सर्दी के मौसम की शुरुआत हो गई है लेकिन देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का कहर देखने के लिए मिल रहा है। यहां पर तमिलनाडु राज्य भारी बाऱिश की चपेट में कई दिनों से चल रहा है। आने वाले दो दिनों को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जारी किए है। इसके साथ ही फेंगल तूफान के दस्तक देने की जानकारी भी दी है।
भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के अनुसार, फेंगल तूफान की दस्तक के चलते 30 नवंबर की सुबह 50-60 किमी प्रति घंटे की हवा की गति के साथ 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक की स्पीड से कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करेगा।
आपको बताते चलें कि, मौसम विभाग की सूचना के अनुसार फेंगल तूफान की भविष्यवाणी के बाद चेन्नई, तूतीकोरिन, मदुरै, तिरुचिरापल्ली और सेलम आने-जाने वाली उड़ान सेवाएं बाधित रहने की जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव के क्षेत्र के चक्रवात में बदलने और तमिलनाडु की ओर बढ़ने के अनुमान जारी किए है।
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात फेंगल के अगले 1-2 दिनों में और तेज़ होने की उम्मीद है। तमिलनाडु के तट पर इस चक्रवात के प्रभाव की आशंका को देखते हुए, नौसेना राज्य और नागरिक प्रशासन के साथ समन्वय करके संवेदनशील क्षेत्रों में सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कमर कस रही है। इसमें…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2024
यहां पर भारतीय नौसेना ने फेंगल तूफान और मौसम के बदलाव को लेकर जानकारी दी है। बंगाल की खाड़ी में चक्रवात फेंगल के अगले 1-2 दिनों में और तेज़ होने की उम्मीद है। तमिलनाडु के तट पर इस चक्रवात के प्रभाव की आशंका को देखते हुए, नौसेना राज्य और नागरिक प्रशासन के साथ समन्वय करके संवेदनशील क्षेत्रों में सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कमर कस रही है।
इसमें भोजन, पीने का पानी, दवाइयां और अन्य HADR राहत सामग्री से भरे वाहनों को लोड करना और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए बाढ़ राहत दल (FRTs) को तैनात करना शामिल है। HQTN&P ने आपातकालीन बचाव कार्यों के लिए अपनी गोताखोरी टीमों को भी स्टैंडबाय पर रखा है।