
Representative Image
कामकाज को लेकर बाहर रहने वाले प्रसाद ने तुरंत मनाली के भाई आकाश मोरे को फोन कर जानकारी देते हुए तुरंत घर जाने की बात कही। आकाश जब घर पहुंचा तब मनाली रस्सी पर लटक रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही नासिक रोड पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वांजले, सहायक पुलिस निरीक्षक शेलके, पुलिस उपनिरीक्षक विंचू, हवालदार संतोष पाटिल आदि घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने मनाली को नीचे उतारते हुए जिला सरकारी अस्पताल में भेजा। डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित किया।






