ममता बनर्जी, (मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज गुरुवार, (23 जनवरी) को अलीपुरद्वार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टीएमसी प्रमुख ने कहा कि हमने 12 लाख लोगों को घरों के लिए पैसे दिए हैं। आधा पैसा दिया जा चुका है। काम जल्द पूरा हो जाए तो बाकी आधा पैसा दिसंबर में दिया जाएगा। 12 लाख लोगों के घर बनकर तैयार हो जाएंगे। और 16 लाख लोग जो लिस्ट में हैं, जो हमें सर्वे करने के बाद मिली है, उन्हें दिसंबर में पहली किस्त और जून 2026 में दूसरी किस्त मिलेगी। केंद्र सरकार हमें पैसा नहीं दे रही है, लेकिन हम भीख नहीं मांगते, हम अधिकारों के लिए लड़ते हैं।
बता दें कि गुरुवार को अलीपुरद्वार से पूर्व बीजेपी सांसद जॉन बारला को तृणमूल नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशासनिक बैठक में देखा गया। जिसके बाद राजनीतिक जानकारों का मानना है कि वह अगले सप्ताह आधिकारिक तौर बीजेपी को छोड़कर टीएम में शामिल हो सकते हैं। पूर्व सांसद जॉन बारला को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा किजिसे राजनीतिक पार्टी बनानी हो, वह बना सकता है। आप को कोई नहीं रोक सकता। फिलहाल उन्होंने कुछ कहने से माना कर दिया। उन्होंने कहा कि जॉन बारला क्या फैसला ले रहे हैं यह देखने के बाद ही मैं कुछ भी कहूंगा।
गुरुवार को अलीपुरद्वार के कालचीनी में मुख्यमंत्री की आधिकारिक जनसभा हुई। वहां मंच पर जॉन बारला नजर आए। हालांकि, पूर्व भाजपा सांसद ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार से विशेष निमंत्रण मिलने के बाद सुभाषिनी चाय बागान में मुख्यमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। बारला अपनी पत्नी के इलाज के लिए दिल्ली गये थे। लेकिन मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल होने के लिए वह बुधवार को वह वापस लौट आए।
#WATCH अलीपुरद्वार: पश्चिम बंगाल की मुखय्मंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “…हमने 12 लाख लोगों के लिए घरों के लिए पैसे दिए हैं। आधा पैसा दिया जा चुका है। काम जल्द पूरा हो जाए तो बाकी आधा पैसा दिसंबर में दिया जाएगा। 12 लाख लोगों के घर बनकर तैयार हो जाएंगे। और 16 लाख लोग जो लिस्ट में… https://t.co/DlsB4n2FCl pic.twitter.com/dYVJTuD6Vs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2025
पश्चिम बंगाल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बुलाया है, तो जा रहा हूं। अगर वह अपना आशीर्वाद देंगे तो मैं उनके साथ जरूर काम करूंगा। हालांकि, बंगाल के चाय हलकों में उनकी टिप्पणियों को लेकर अटकलें गुरुवार से पानी की तरह साफ हो गईं।