IMD ने गुजरात में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की (कॉन्सेप्ट फोटो- सोशल मीडिया)
Weather Update News: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देशभर के लिए मौसम का ताजा अपडेट जारी किया है, जिसमें कहीं भारी बारिश की चेतावनी है तो कहीं राहत की खबर है। गुजरात के लिए अत्यधिक भारी वर्षा का संकेत देते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पिछले कुछ दिनों से लगातार जलभराव और ट्रैफिक जाम से जूझ रहे दिल्ली और गुरुग्राम के निवासियों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है, जबकि गुरुग्राम में हल्की बारिश पड़ने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने गुजरात के लिए एक गंभीर चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान के मुताबिक, 5 से 6 सितंबर के बीच गुजरात के कई क्षेत्रों में बहुत तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा, सौराष्ट्र और कच्छ में 6 से 7 सितंबर तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, जिसे देखते हुए प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए हल्की बारिश का संकेत देते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन दिल्ली में बारिश की कोई चेतावनी नहीं है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है।
हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना नदी उफान पर है, जिससे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से लेकर दिल्ली की दिल तक पूरी तरह से बाढ़ की स्थिति बन गई है। वहीं गाजियाबाद के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (वित्त) सौरभ भट्ट ने बताया कि लोनी उपमंडल के बदरपुर गांव से 55 परिवारों को सुरक्षित निकाला गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की मदद से इन परिवारों को बचाया गया और उनके लिए भोजन व दूध की व्यवस्था की गई है। हालांकि, कई ग्रामीण अभी भी राहत शिविरों में जाने से हिचक रहे हैं, जिससे प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है।
पंजाब में भी भारी बारिश और बाढ़ ने कहर बरपाया है, जहां अब तक करीब 37 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य सरकार के अनुसार, प्रदेश के 1,655 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित जिला गुरदासपुर है, जहां 324 गांव पानी में डूबे हुए हैं। इसके अलावा फिरोजपुर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला और संगरूर में भी बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है।
यह भी पढ़ें: देश के 47% मंत्री दागी, 174 पर हत्या-रेप जैसे गंभीर अपराध; ADR में कई चौंकाने वाले खुलासे
वहीं, मध्य प्रदेश के उज्जैन में लगातार हो रही बारिश से क्षिप्रा नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है। नदी के किनारे बने कई मंदिर पानी में डूब गए हैं और प्रशासन ने लोगों को घाटों से दूर रहने की सख्त चेतावनी जारी की है।