वाराणसी: मंदिरों से साईं प्रतिमा हटवाने वाला अजय शर्मा पुलिस हिरासत में
वाराणसी: भारत की धर्मनगरी वाराणसी के मंदिरों से साईं प्रतिमा को हटवाने वाले सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष अजय शर्मा को पुलिस ने बीते बुधवार देर रात हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक अजय शर्मा एक बार फिर मंदिरों से साईं प्रतिमा को हटवाने के लिए ही निकला था, तभी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। अजय शर्मा को पुलिस ने शांति भंग की आशंका में पकड़ा है।
इस बाबत पुलिस उपायुक्त गौरव बंसवाल ने बीते गुरुवार को बताया कि हिंदूवादी संगठन ‘सनातन रक्षक दल’ के मुखिया अजय शर्मा को बीते बुधवार शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
जानकारी दें कि सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष अजय ने बीते बुधवार को बताया था कि वह लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर सहित अब तक 14 मंदिरों से साईं बाबा की मूर्ति हटा चुका है। बाकी कुल 50 और मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाई जाएंगी।
यहां पढ़ें – बदलापुर केस: आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर मामले पर बॉम्बे HC में आज सुनवाई
दरअसल मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाने का अभियान संचालित कर रहे संगठन ‘सनातन रक्षक दल’ के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा था कि, ‘‘वाराणसी में केवल सर्वोच्च देवता भगवान शिव की पूजा होनी चाहिए। श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए साईं बाबा की मूर्तियों को 10 मंदिरों से पहले ही हटा दिया गया है। आने वाले दिनों में, अगस्त्य कुंड और भूतेश्वर मंदिर से भी साईं बाबा की मूर्तियां हटा दी जाएंगी।”
वहीं वाराणसी में ‘सनातन रक्षक दल’ द्वारा लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर से साईं बाबा की मूर्ति हटाये जाने के बाद बीते बुधवार को वाराणसी के साईं भक्तों और साईं मंदिर के प्रबंधकों ने बैठक कर नाराजगी जताई थी।
यहां पढ़ें – तिरुपति लड्डू विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
श्री साई मंदिर के प्रबंधन से जुड़े अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया था कि वाराणसी के साईं मंदिर के प्रबंधकों और भक्तों ने बैठक कर साईं मंदिरों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। श्रीवास्तव ने यह भी बताया था कि इस तरह के कृत्य से वाराणसी और देश का माहौल खराब हो सकता है।
उन्होंने यह भी कहा था कि लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर से साईं बाबा की मूर्ति हटाये जाने की जानकारी हमें सोशल मीडिया से प्राप्त हुई है। अगर किसी को साईं बाबा की मूर्ति लगाने से आपत्ति है तो वे साईं बाबा की मूर्ति को उन्हें सौंप दें, पर उनका अनादर नहीं करें। (एजेंसी इनपुट के साथ)