राज्यसभा में शपथ लेते उज्ज्वल निकम (सोर्स: एक्स@ANI)
Ujjwal Nikam Oath: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल में 4 विशिष्ट नागरिकों उज्ज्वल देवराव निकम, सी. सदानंदन मास्टर, हर्षवर्धन श्रृंगला और डॉ. मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन यानी 21 जुलाई को सदानंदन, श्रृंगला और डॉ जैन ने उच्च सदन के मनोनीत सदस्यों के रूप में शपथ ली थी। वहीं गुरुवार को उज्ज्वल निकम ने शपथ ली।
राज्यसभा में गुरुवार को वरिष्ठ वकील एवं न्यायविद् उज्ज्वल निकम ने मनोनीत सदस्य के रूप में शपथ ली।शपथ लेने के बाद सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया। निकम एक विख्यात वकील हैं, जिन्होंने सरकारी वकील के रूप में 2008 सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुकदमों को अभियोजन पक्ष की ओर से लड़ा था।
उज्ज्वल निकम के शपथ की खास बात यह रही कि उन्होंने मराठी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। महाराष्ट्र में हिंदी बनाम मराठी का विवाद चल रहा है। इस बीच उज्ज्वल निकम का मराठी में शपथ लेना खास माना जा रहा है।
#WATCH | Eminent lawyer Ujjwal Nikam, nominated to the Rajya Sabha by the President, takes oath as a member of the Upper House of Parliament
Video source: Sansad TV/YouTube pic.twitter.com/TRafLKrkFz
— ANI (@ANI) July 24, 2025
बता दें कि राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वल निकम से बात की थी और उन्हें बधाई दी थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वल निकम को नामांकन की जानकारी देने के लिए फोन किया।
यह भी पढ़ें:- 2006 मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट केस: बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर ‘सुप्रीम’ रोक
फोन पर पीएम से बातचीत का किस्सा बताते हुए उज्जवल निकम ने कहा था कि “उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या उन्हें हिंदी में बात करनी चाहिए या मराठी में। हम दोनों हंसने लगे। फिर उन्होंने मुझसे मराठी में बात की और मुझे बताया कि राष्ट्रपति मुझे जिम्मेदारी देना चाहते हैं, जिसके बाद उन्होंने मुझे राष्ट्रपति के फैसले के बारे में बताया। मैंने तुरंत हां कह दिया। मैं पार्टी नेतृत्व का शुक्रिया अदा करता हूं।”
जानकारी के लिए बता दें कि उज्ज्वल निकम को भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर मध्य मुंबई सीट से उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि,हार के बाद भी उज्ज्वल निकम को नया पुरस्कार दिया गया। उज्ज्वल निकम को राज्य का विशेष सरकारी अभियोजक पुनः नियुक्त किया गया था।