Representative Picture
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ग्रेनेड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान अबरार अहमद वानी उर्फ अबू कादिर और दानिश परवेज के रूप में की गयी है, दोनों बांदीपुरा जिले के सुमलार इलाके के हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों के साथियों की आवाजाही के बारे में मिली खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने मत्स्य पालन फार्म बांदीपुरा के पास सुमलार में एक जांच चौकी पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका।
उनकी तलाशी के दौरान दो चीनी ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और एक पुलिस थाने में भेज दिया गया, जहां वे हिरासत में हैं। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। (एजेंसी)