सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
IMD Weather Update: उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, जम्मू में भी गरज के साथ बारिश जारी रहेगी। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बुधवार सुबह से ही बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस हफ्ते भी एनसीआर में लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है। 28 अगस्त को गरज के साथ बारिश की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश के कारण लोगों को सतर्क किया है। मौसम विभाग ने बुधवार को पूरे इलाके में तेज आंधी-तूफान की आशंका जताई है। आईएमडी ने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। रियासी, रामबन, डोडा, बिलावर, कटरा, रामनगर, हीरानगर और सांबा व कठुआ जिलों के आसपास के इलाकों में मध्यम बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के भविष्यवाणी के मुताबिक कल यानी गुरुवार को उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र में बहुत बारी बारिश होने वाली है। जिसके चलते इन तीनों ही राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड के पड़ोसी पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में कल बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं, बिहार के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। यहां कई इलाकों में वज्रपात की संभावना भी जताई गई है।
पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कपूरथला जिले में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है। वहीं फिरोजपुर में लोगों ने खासकर नदी किनारे बसे गांवों को खाली करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हालांकि, राज्य को कल राहत मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में बारिश का कहर, अचानाक आई बाढ़ से स्कूल में फंसे 400 स्टूडेंट्स-टीचर्स, सरकार पर भड़के लोग
मौसम विभाग ने बताया कि 28 अगस्त को राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम और दक्षिणी हिस्सों के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही गुरुवार को पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है और इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में में भारी बारिश होगी।