मौसम की एआई तस्वीर
Today Weather Update: दिल्ली-NCR में मॉनसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दिलाई है और तापमान भी नीचे आ गया है। सिर्फ मैदानी इलाकों में ही नहीं, बल्कि पहाड़ों पर भी झमाझम बारिश का दौर जारी है। उत्तरकाशी में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे हालात खतरनाक होते जा रहे हैं।
वहीं यूपी और बिहार में भी बादल लगातार जमकर बरस रहे हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज भी उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं आज देशभर का मौसम कैसा रहेगा।
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार का दिन बादलों से घिरा रहेगा। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ-साथ तेज आंधी और तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने राजधानी के कई हिस्सों को पानी-पानी कर दिया है। वहीं यमुना का जलस्तर खतरे की रेखा से ऊपर बह रहा है। ऐसे में अगर आज फिर से भारी बरसात हुई, तो पानी का स्तर और बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
#WATCH | Delhi | Drone visuals from Loha Pul, where the Yamuna River is flowing above the danger level following incessant rainfall.
Anticipating the possible flood situation, people residing in the low-lying areas have been shifted to safer locations as a preventive measure. pic.twitter.com/8mlyHx40C6
— ANI (@ANI) September 3, 2025
हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा और बढ़ गया है। हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने बुधवार को कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इसके अलावा ऊना और बिलासपुर जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। भारी बारिश के चलते राजधानी शिमला में सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थान, जिनमें कोचिंग सेंटर और नर्सिंग संस्थान भी शामिल हैं, बुधवार को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश और बिहार में आज मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला रहेगा। यूपी में हाल ही में हुई बारिश से गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक 7 अगस्त तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन कुछ जिलों में हल्की बौछारें गिर सकती हैं। आज फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, मैनपुरी, औरैया, जालौन और हमीरपुर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं।
बिहार में खगड़िया, बांका, जमुई, भागलपुर और मुंगेर के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यहां आज कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है, हालांकि राज्य में भी 10 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।
यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Mausam: आज भी बरसेगी आफत! दिल्ली-NCR वालों के लिए बड़ी चेतावनी, अलर्ट पर ये 3 राज्य
वहीं, राजस्थान में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी इलाकों में 3 सितंबर से फिर से तेज बरसात का दौर शुरू होगा। वहीं 3, 4 और 5 सितंबर को कोटा, अजमेर, उदयपुर, और भरतपुर संभाग में भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।