(प्रतीकात्मक तस्वीर)
बेंगलुरु : कर्नाटक में जून से स्कूलों के दोबारा खुलने से पहले राज्य सरकार ने कोविड-19 को लेकर सतर्कता बरतते हुए स्कूलों के लिए नया दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सर्कुलर में सरकारी और निजी स्कूलों से कहा गया है कि बच्चों की सेहत और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और कोविड-19 से जुड़ी सावधानियों का सख्ती से पालन करें।
ये निर्देश 26 मई को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा आयोजित कोविड स्थिति की समीक्षा बैठक के बाद जारी किए गए हैं। सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी बच्चे में बुखार, खांसी, जुकाम या अन्य कोविड जैसे लक्षण दिखाई दें, तो ऐसे बच्चों को स्कूल न भेजें। उन्हें डॉक्टर की सलाह के अनुसार इलाज कराएं और तब तक स्कूल न भेजें जब तक लक्षण पूरी तरह खत्म न हो जाएं।
अगर कोई बच्चा स्कूल में इन लक्षणों के साथ आता है, तो स्कूल प्रबंधन को तुरंत उसके माता-पिता को सूचित कर बच्चे को घर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, शिक्षकों और स्कूल स्टाफ को भी ऐसे लक्षण दिखने पर उचित सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
सभी स्कूलों को कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार (COVID Appropriate Behaviour – CAB) जैसे कि हैंड हाइजीन, खांसी-शिष्टाचार, मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों को अपनाने की सिफारिश की गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इन उपायों से संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकता है।
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में फिलहाल 2,710 एक्टिव कोविड-19 केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 1,170 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। बीते कुछ दिनों में देश के कई राज्यों से कुल 7 मौतें रिपोर्ट की गई हैं, जिनमें अधिकतर मामलों में मरीजों को पहले से ही गंभीर बीमारियां थीं।
दिल्ली में एक 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जिसे पेट की सर्जरी के बाद कोविड पॉजिटिव पाया गया। कर्नाटक में 70 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है, जिसमें दिल और दिमाग से जुड़ी कई बीमारियां थीं। उनका कोविड टेस्ट अभी RT-PCR से पुष्टि की प्रतीक्षा में है। महाराष्ट्र में दो मौतें हुई हैं, जिसमें एक 67 वर्षीय पुरुष जिन्हें गंभीर निमोनिया और अन्य बीमारियां थीं, और एक 21 वर्षीय युवक जिसकी मौत डाइबेटिक कीटोएसिडोसिस के चलते हुई।
झारखंड में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, दो और नए मामले आए सामने, इतनी हुई संक्रमितों की संख्या
पंजाब में 39 वर्षीय युवक की मौत हेपेटाइटिस बी और रेस्पिरेटरी सिंड्रोम के कारण हुई। तमिलनाडु में 60 वर्षीय मरीज की मौत हुई जिनको डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और किडनी की बीमारी थी। केरल में सबसे अधिक 1,147 सक्रिय केस हैं, जबकि बिहार से डेली कोविड अपडेट आना बाकी है। सरकारी एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और सभी राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।