कॉन्सेप्ट फोटो (सौजन्यः सोशल मीडिया)
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाया हैं। गुरुवार को बारामूला के गुलमर्ग में LOC के पास सेना के वाहन पर आतंकियों ने हमला किया। इस हमले में एक पोर्टर की मौत हो गई और सेना 4 जवान घायल हो गए हैं। हमले के बाद इलाके में सेना ने चौकसी बढ़ा दी है। सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक 18 राष्ट्रीय राइफल्स के वाहन का वाहन जा रहा था, तभी अचानक से आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें सेना की मदद करने वाले पोर्टर की मौत हो गई। इसके अलावा हमले में घायल हुए चारों जवानों को श्रीनगर के बेस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। संभावना जताई जा रही है कि आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बोटा पथरी सेक्टर में LOC से घुसपैठ की होगी।
ये भी पढ़ें- डीएमके ने भारत के नक्शे से गायब किया पीओके और अक्साई चिन, बढ़ा बवाल तो भाजपा को बताया जिम्मेदार
एक दिन में दूसरा आतंकी हमला
एक दिन के अंदर जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का दूसरा हमला है। इससे पहले सुबह पुलवामा जिले के बटगुंड में एक मजदूर को आतंकियों ने गोलीमारी थी। मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी शुभम कुमार के रूप में हुई है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं सुबह ही श्रीनगर में गनबाग इलाके में एक गैर कश्मीरी युवक का शव मिला था। पुलिस के मुताबिक मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला एमडी जाहुद था।
ये भी पढ़ें- Deepfake पर लगेगा लगाम, दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र से रिपोर्ट दाखिल करने की कही बात, हो जाएं सावधान
गांदरबल में हमले की टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर में हमले का पैटर्न आतंकी बार-बार बदल रहे हैं। इससे पहले गांदरबल जिले में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी।। हमला शाम को गांदरबल के सोनमर्ग में एक निर्माणाधीन सुरंग के पास हुआ था। इस हमले में मारे गए पांच लोग गैर-स्थानीय थे, जिनमें दो अधिकारी वर्ग के और तीन श्रमिक थे। इनके अलावा हमले में एक स्थानीय डॉक्टर की भी मौत हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी TRF नामक आतंकी संगठन ने ली थी