तेज प्रताप यादव फोटो (सोर्स - सोशल मीडिया)
Tej Pratap Old Photo Viral : बिहार चुनाव खत्म होने के बाद अब सोशल मीडिया पर जन शक्ति दल के नेता तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में तेजप्रताप बेड पर ऑक्सिजन मास्क लगाए दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि तेज प्रताप की तबीयत अचानक बिगड़ गई है।
तेजप्रताप की इस तस्वीर को कई यूजर्स ने शेयर किया। फोटो शेयर कर यूजर्स ने लिखा- तेजप्रताप जी की तबीयत बिगड़ने की खबर वाकई चिंताजनक है। हम सब प्रार्थना करते हैं कि तेजप्रताप जी जल्द स्वस्थ हों और एक बार फिर मजबूती के साथ पुनः मिलजुल कर स्थिति परिस्थिति से लड़ने के लिए लयबन्द हो ईश्वर उन्हें हिम्मत, ऊर्जा और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। पूरा बिहार और देश उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहा है। (अर्काइव)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तेजप्रताप की तस्वीर का स्क्रीनशॉट।
तेजप्रताप यादव की वायरल फोटो का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें ये फोटो खबर के साथ कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिली। खबर का लिंक…
मीडिया रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजप्रताप यादव की यह तस्वीर 15 मार्च 2024 की है, जब अचानक सीने में दर्द और हाई ब्लड प्रेशर के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ये खबर भी पढ़ें : FACT CHECK : मैच के दौरान नहीं हुई IND-PAK खिलाड़ियों के बीच हाथापाई, वायरल वीडियो निकला डीपफेक
15 मार्च 2024 को तेजप्रताप यादव अपने आवास पर थे। तभी अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। उनके स्टाफ ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। उन्हें अस्पताल में ऑक्सीजन भी लगाई गई थी। तेजप्रताप की यह तस्वीर इलाज के दौरान की है, जिसे अभी का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
पड़ताल के दौरान हमने तेजप्रताप से जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें हाल ही में ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें बताया गया हो कि उनकी तबीयत खराब है।