Fire breaks out at Thoothukudi railway extension work site
थूथुकुडी : तमिलनाडु के थूथुकुडी में रेलवे एक्सटेंशन परियोजना के तहत चल रहे एक कार्य स्थल पर आज बुधवार यानी 10 अक्टूबर को अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना तब हुई जब साइट पर निर्माण कार्य जारी था। आग की लपटों को देख कर तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया।
घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में यह माना जा रहा है कि कार्य स्थल पर उपयोग किए जा रहे कुछ इलेक्ट्रिकल उपकरणों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। हालांकि, अधिकारियों ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और आगे की जांच जारी है।
#WATCH तमिलनाडु: थूथुकुडी रेलवे एक्सटेंशन कार्य स्थल पर आग लग गई, अग्निशमन अभियान जारी। pic.twitter.com/ml1d5VXhz7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2024
थूथुकुडी रेलवे एक्सटेंशन परियोजना तमिलनाडु के विकास कार्यों में एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जा रही है, जो इस इलाके के रेल नेटवर्क को विस्तार देने के उद्देश्य से चल रही है। इस परियोजना से क्षेत्र में यातायात सुगम होने और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया, “घटनास्थल पर काम कर रहे सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, और आग को फैलने से पहले ही काबू में कर लिया गया। हमारी प्राथमिकता थी कि जानमाल का नुकसान न हो।”
आपको बता दें कि इस घटना से परियोजना के काम में कुछ दिनों की देरी हो सकती है, स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। थूथुकुडी रेलवे एक्सटेंशन परियोजना के तहत चल रहे निर्माण स्थल पर आग लगने की इस घटना ने सुरक्षा उपायों पर नए सवाल खड़े किए हैं। उम्मीद की जा रही है कि जांच पूरी होने के बाद आग लगने के असल कारणों का पता चल जाएगा।
ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश : गोंडा में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 24 क्विंटल अवैध पटाखा और बारूद बरामद