File Photo
नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बीच मुलाकात को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह तथाकथित गठबंधन वाले ‘सुशासन बाबू का चोला और कुशासन बाबू का झोला’ ले कर घूम रहे हैं।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि ‘अमृत काल’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने का सपना ‘लोहे के चने चबाने की सनक’ से ज्यादा कुछ नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नकवी के अनुसार, ‘अमृत काल’ ‘परिश्रमियों, पराक्रमियों का पर्व’ है और ‘पाखंडी’ लोगों की परेशानी’ का काल है।
उन्होंने विपक्षी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह तथाकथित गठबंधन ‘सुशासन बाबू का चोला और कुशासन बाबू का झोला’ ले कर घूम रहा है। पटना में राव ने बुधवार को नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के शीर्ष नेताओं लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। इसे 2024 के लोकसभा चुनाव के लिये विपक्षी गठबंधन के प्रयास के रूप में देख जा रहा है। (एजेंसी)