पीएम मोदी और शुभांशु शुक्ला, फोटो:सोशल मीडिया
Shubhanshu Shukla PM Modi Meeting: भारत के पहले निजी अंतरिक्ष मिशन ‘एक्सिओम-4’ का हिस्सा रहे शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम ने उनसे लंबी बातचीत की। होमवर्क के बारे में पूछने पर शुभांशु ने पीएम मोदी को जो जवाब दिया उसे सुन पीएम हंस पड़े।
भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बनकर सामने आए अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। शुक्ला 25 जून 2025 को ‘एक्सिओम-4 मिशन’ के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) गए थे। वह 18 दिन तक अंतरिक्ष स्टेशन पर रहे और इस दौरान उन्होंने कई प्रयोगों और अनुभवों को संजोया।
मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्कुराते हुए उनसे पूछा कि “होमवर्क पूरा हुआ या नहीं?” इस पर शुक्ला ने जवाब दिया कि होमवर्क का अच्छा प्रोग्रेस हुआ है। उन्होंने कहा कि यह मिशन अंत नहीं बल्कि शुरुआत है। “मैं गया ही इसलिए था कि सीखकर वापस आ सकूं। आने वाले गगनयान और भारत के स्पेस स्टेशन मिशन में यह अनुभव काम आएंगे।”
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर शुक्ला को गर्मजोशी से गले लगाया और उनके कंधे पर हाथ रखकर बधाई दी। शुक्ला ने पीएम मोदी को ‘एक्सिओम-4 मिशन’ का पैच और वह भारतीय तिरंगा भेंट किया, जिसे वह आईएसएस पर लेकर गए थे। इसी तिरंगे की पृष्ठभूमि में 29 जून को शुक्ला और मोदी के बीच डिजिटल बातचीत हुई थी।
A wonderful conversation with Shubhanshu Shukla. Do watch! @gagan_shux https://t.co/C3l2TNnMpo
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2025
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस मुलाकात को साझा करते हुए लिखा, “शुभांशु शुक्ला के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने अंतरिक्ष में उनके अनुभवों और भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन पर चर्चा की। भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है।”
शुक्ला ने प्रधानमंत्री को अंतरिक्ष से ली गई कई तस्वीरें टैबलेट पर दिखाईं। शुक्ला ने कहा, “जब मैं अंतरिक्ष से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा था और अब प्रधानमंत्री से मुलाकात कर रहा हूं, दोनों ही क्षण मेरे जीवन के लिए गर्व के पल हैं। यह भारत की मानव अंतरिक्ष यात्रा की शुरुआत है।”