प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: ANI)
मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने शनिवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर अपने वोट बैंक के लिए “मुजरा” करने का आरोप लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की और पूछा कि क्या उन्हें इस तरह का बयान देना शोभा देता है।
बिहार में चुनाव प्रचार रैलियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “बिहार वह भूमि है जिसने सामाजिक न्याय की लड़ाई को एक नयी दिशा दी है। मैं इस प्रदेश की भूमि पर यह घोषणा करना चाहता हूं कि मैं एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को लूटने और उन्हें मुसलमानों को देने की “इंडिया” गठबंधन की योजनाओं को विफल कर दूंगा। वे गुलाम बने रह सकते हैं और अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए “मुजरा” कर सकते हैं।”
#WATCH | Addressing a public gathering in Patliputra, Bihar, Prime Minister Narendra Modi says, "…For Modi constitution is most important…If the INDI alliance wants to do slavery for their vote bank or even perform 'Mujra', it does not matter to me. I am standing strong with… pic.twitter.com/eIIxrKYF21
— ANI (@ANI) May 25, 2024
राकांपा (एसपी) के नेता क्लाइड क्रैस्टो ने सोशल मीडिया पर उनकी पिछली टिप्पणियों का जिक्र करते हुए पूछा कि प्रधानमंत्री को ‘एम’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों के प्रति इतना आकर्षण क्यों है।
क्रैस्टो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “‘एम’ अक्षर से यह कैसा आकर्षण? मुसलमान, मछली, मंगलसूत्र, मटन… अब ‘मुजरा’। क्या भारत के प्रधानमंत्री को इस तरह की बातें करना शोभा देता है।”