प्रतीकात्मक तस्वीर- भारतीय सुरक्षाबल (फोटो- सोशल मीडिया)
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान अब रंग लाने लगा है। बुधवार को कुपवाड़ा में एक आतंकी को जवानों ने मार गिराया है। उसके पास से गोला-बारूद सहित हथियार भी सुरक्षाबलों द्वारा बरामद किया गया है।
इससे पहले बांदीपोरा जिले के केटसन जंगल क्षेत्र में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी थी। घंटो फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों द्वारा एक आतंकवादी को मारा गया था।
ये भी पढ़ें-indian army दुश्मनों पर ‘अस्मि’ मशीन पिस्टल से बरपाएगी कहर, 1 मिनट में होगी गोलियों की बारिश
बता दें कि बीते 6 दिनों में सुरक्षा बलों का यह 5वां एनकाउंटर है। इससे पहले नवंबर महीने की शुरुआत में ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में 3 एनकाउंटर हो चुके हैं। इनमें 4 जवान घायल हुए थे और 3 आतंकी मारे गए थे। 2 नवंबर को मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान जाहिद राशिद के रूप में हुई। वहीं दूसरा अरबाज अहमद मीर था। दोनों को पाकिस्तान से ट्रेनिंग मिली थी।
बता दें कि बीते कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़त्तरी हुई है। दहशतगर्दों के हमले हर बार नए पैटर्न देखने को मिल रहे हैं। हालांकि अब सुरक्षाबलों ने आतंकियों की नकेल कस दी है। इस मुठभेड़ से पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की 22RR और 92 बटालियन के साथ मिलकर आतंकवादियों के एक मददगार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुई है। उसकी पहचान सोपोर निवासी आशिक हुसैन वानी के रूप में हुई है।
बता दें कि रविवार को श्रीनगर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर और साप्ताहिक बाजार में हुए एक ग्रेनेड हमले में 12 लोग घायल हो गए थे, जिनमें एक महिला भी शामिल है। इस हमले के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है। मामले जम्मू-कश्मीर की स्थानीय पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें- डिप्लोमेसी के लिए आइडल है सचिन पायलट का जवाब, जानिए ट्रंप की जीत पर क्या बोल गए कांग्रेस महासचिव