(फोटो- सोशल मीडिया)
हैदराबादः भारत आधुनिक हथियारों के निर्माण क्षेत्र लगातार आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। अब तक भारत विदेश से आधुनिक हथियार खरीदता था, लेकिन भारतीय वैज्ञानिकों का प्रयास अब रंग ला रहा है। DRDO और कर्नल प्रसाद बंसोड़ के सहयोग से एक नए आधुनिक स्वदेशी ASMI 550 मशीन पिस्टल निर्माण हुआ है। जिसे हालही में सेना के नॉर्दर्न कमांड खरीदा है। इससे पहले भी 550 ऐसी गन्स सेना के लिए खरीदी जा चुकी हैं, जो भारतीय रक्षा उद्योग के लिए एक बड़ी सफलता है।
बता दें कि इससे पहले DRDO और HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) द्वारा तेजस हल्का लड़ाकू विमान (LCA) बनाया गया था। यह सुपरसोनिक गति पर उड़ान भरने और हवा से हवा में और हवा से जमीन पर हमले करने में सक्षम है। जिसकी कई देशों से डिमांड भी आई है।
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : भारी हंगामे के बीच विधानसभा राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने की मांग वाला प्रस्ताव पारित
वहीं बता दे कि ASMI पिस्टल का निर्माण DRDO और कर्नल प्रसाद बंसोड़ के सहयोग से हुआ है। हैदराबाद की लोकेश मशीन कंपनी इसे बनाने का कार्य कर रही है। यह पूरी तरह स्वदेशी है।
बता दें कि ASMI ‘अस्मि’ एक संस्कृत शब्द है, जिसका मतलब है गर्व है। इस मशीन पिस्टल से आतंकियों और दुश्मनों के खिलाफ नजदीकी लड़ाई में यह पिस्टल बेहद प्रभावी है। यह चार महीने में बनकर तैयार हुी है।
ASMI पिस्टल क्यों है खास