सचिन पायलट (फोटो- सोशल मीडिया)
रायपुरः अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को जीत मिली है। 4 वर्ष के अंतराल पर एक बार फिर व्हाइट हाऊस में ट्रंप दिखेंगे। राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद ट्रंप को दुनिया भर से बधाईयां मिल रही हैं। वहीं कई भारतीय नेताओं की प्रतिक्रिया अमेरिकी चुनाव को लेकर आई है।
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की पर रिएक्ट किया है। उन्हों उम्मीद जताई है कि भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी।
ये भी पढ़ें-इन 5 कारणों से हार गईं कमला हैरिस, भारी पड़ा ट्रंप का चुनावी प्रोपेगेंडा
दो देशों के संबंध चुनावों पर निर्भर नहीं
छत्तीसगढ़ के रायपुर में मीडिया से बातचीत में जब सचिन पायलट से ट्रंप के दोबारा यूएस के राष्ट्रपति बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कहा, ”किसी भी देश में जो लोकतांत्रिक प्रोसेस है, उसका सभी को सम्मान करना चाहिए. चुनाव में एक व्यक्ति जीतकर आए हैं. भारत-अमेरिका के संबंध किसी व्यक्ति पर निर्भर नहीं हैं, चाहे सरकार में कोई भी हो, लेकिन दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं।”
सकारात्मक रुख की ट्रंप से उम्मीदः पायलट
इसके अलावा सचिन पायलट ने कहा कि हम सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश हैं। वहीं अमेरिका सबसे पुराना लोकतांत्रिक देश है। दो देशों के बीच का संबंध इस बात पर निर्भर नहीं करता कि वहां किसकी सराकर है या वहां के चुनाव में कौन जीतता है, लेकिन मैं नए राष्ट्रपति को शुभकामनाएं देता हूं और वह सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे। मुझे विश्वास है कि वो भारत और अमेरिका के बीच सभी मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाएंगे”
हम सभी का सम्मान करते हैं: सचिन पायलट
इस दौरान पूर्व भाजपा सांसद स्मृति इरानी द्वारा इंडिया गठबंधन पर लगाए गए आरोपों को लेकर भी पायलट ने रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि हम सभी का सम्मान करते हैं। चुनाव मुद्दों पर लड़े जाते हैं। झारखंड और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रही है। भाजपा बैकफुट पर है। गौरतलब है कि झारखंड पर और महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा महिला नेताओं पर विवादित टिप्पणी की गई है। जिसको लेकर ईरानी ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है।