रूस के डिप्टी पीएम डेनिस मंटुरोव कल आएंगे भारत
नई दिल्ली : रूस के प्रथम डिप्टी प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव 11 और 12 नवंबर को भारत का दौरा करेंगे। यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है। मंटुरोव,आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारत आएंगे। 11 नवंबर को मुंबई में रूस-भारतीय व्यापार मंच के पूर्ण सत्र में भाग लेने वाले हैं। इस मंच में दोनों देशों के बीच औद्योगिक सहयोग, परिवहन और रसद, वित्त, डिजिटल प्रौद्योगिकी, और अंतरक्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी।
रूसी दूतावास ने जानकारी दी है कि मंटुरोव इस मंच में विभिन्न विषयगत सत्रों में भाग लेंगे, जिनका उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापारिक और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना है। रूस और भारत के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि दोनों देशों के बीच व्यापार और औद्योगिक सहयोग के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। व्यापार, वाणिज्य और उद्योग क्षेत्र के भारतीय संगठनों, जैसे भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की), के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम दोनों देशों के गहरे आर्थिक संबंधों को नया आकार देने का मंच बनेगा।
12 नवंबर को मंटुरोव नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ 25वें अंतर-सरकारी रूसी-भारतीय आयोग के सत्र में भाग लेंगे। इस सत्र में रूस और भारत के बीच मौजूदा द्विपक्षीय पहल की प्रगति पर चर्चा की जाएगी, साथ ही सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान की जाएगी। मंटुरोव अपने दौरे के दौरान भारतीय नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों का दौर भी करेंगे, ताकि रणनीतिक सहयोग को और मजबूत किया जा सके।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के कजान में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया था, जहां उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन से भी मुलाकात की। भारत-रूस संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने रूस की यात्रा भी की थी, और भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया था।
रूस-भारत के रिश्तों को और मजबूत बनाने की दिशा में मंटुरोव का यह दौरा एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, और इससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक सहयोग को और गति मिल सकती है।
यह भी पढ़ें – ओवल हाउस में बाइडन-ट्रंप की आज होगी ऑफिशियल बैठक, चुनाव के बाद पहली बार हो रही ये मुलाकात