
कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स-सोशल मीडिया)
Tej Pratap Yadav: बिहार चुनाव नतीजों के ठीक एक दिन बाद 15 नवंबर को लालू परिवार में एक और फूट पड़ गई। रोहिणी आचार्य ने संजय यादव और रमीज पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया। इस पूरे मामले पर लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल सुप्रीमो तेज प्रताप यादव भड़क गए हैं।
दरअसल, जनशक्ति जनता दल की ओर से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की गई। उस पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने लिखा कि कल की घटना ने मेरे दिल को अंदर तक झकझोर दिया है। मेरे साथ जो हुआ, उसे मैंने बर्दाश्त कर लिया। लेकिन मेरी बहन का जो अपमान हुआ है, वह किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सुन लो जयचंद अगर तुम परिवार पर हमला करोगे, तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी।
उन्होंने आगे लिखा कि जब से मैंने अपनी बहन रोहिणी को चप्पल से उठाए जाने की खबर सुनी है, मेरे दिल की चोट आग में बदल गई है। जब जनता की भावनाएं आहत होती हैं, तो बुद्धि पर जमी धूल उड़ जाती है। इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की बुद्धि पर भी पर्दा डाल दिया है। इस अन्याय के परिणाम विनाशकारी होंगे। समय बहुत कठिन है।
पोस्ट मे आगे लिखा कि मैं राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अपने पिता और राजनीतिक गुरु लालू प्रसाद यादव से अपील करता हूं। पिताजी मुझे एक इशारा दीजिए! बस एक इशारा और बिहार की जनता इन जयचंदों को जमीन में गाड़ देगी। यह लड़ाई किसी पार्टी की नहीं, बल्कि एक परिवार के सम्मान, एक बेटी की गरिमा और बिहार के स्वाभिमान की है। अंत में उन्होंने लिखा, “तेज प्रताप यादव, एक बेटा और एक भाई।”
शनिवार की देर रात लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने संजय झा और रमीज और तेजस्वी यादव पर गाली-गलौज, चप्पल मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है। जिसके बाद तेज प्रताप यादव का गुस्सा भड़क गया है। अब देखना यह है कि वह कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें: चुनाव में हार के बाद लालू परिवार में फूट! रोहिणी आचार्य का सनसनीखेज आरोप: कौन हैं संजय और रमीज?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अनुष्का यादव के साथ फोटो वायरल होने के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया था। इस एक्शन के बाद उन्होंने जनशक्ति जनता दल नाम की अपनी नई पार्टी बनाई और महुआ से चुनाव लड़ा। हालांकि वह बुरी तरह से हार गए।






