पीएम मोदी को गाली देने वाला रिजवी (Image- Social Media)
Darbhanga News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के मामले में रिजवी उर्फ राजा को जेल भेज दिया गया है। सिमरी थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर दरभंगा कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीजीएम जुनेद आलम ने आरोपी राजा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले का मुख्य आरोपी मोहम्मद नौशाद जिला छोड़कर फरार हो गया है। बताया गया है कि गाली-गलौज वाली घटना वोटर अधिकार यात्रा के दौरान नौशाद के मंच से हुई थी। अब पुलिस नौशाद की तलाश में जुट गई है।
रिजवी उर्फ राजा दरभंगा के पेठिया चौक पर पंचर बनाने की दुकान चलाता है। वह स्थानीय जनप्रतिनिधियों का करीबी माना जाता है। हालांकि, वह कांग्रेस का कोई आधिकारिक पदाधिकारी नहीं है, लेकिन वह सामाजिक और राजनीतिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राजा अक्सर नेताओं के साथ नजर आता है, मगर उसका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। यह विवाद उसे अचानक से सियासत के केंद्र में ले आया है और अब वह पुलिस की गिरफ्त में है।
गौरतलब है कि दरभंगा के अतरबेल में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था। वायरल वीडियो में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ जैसे नारे और अपशब्द सुनाई दिए थे। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणियों ने सियासी हलचल पैदा कर दी है। इस मुद्दे पर बवाल मच गया है और अब दरभंगा जिले की सिमरी पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर भपुरा निवासी रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- बिहार में NDA की सरकार लेकिन नीतीश हो जाएंगे ‘साफ’, ताजा सर्वे देख चकरा जाएगा माथा!
बताया जा रहा है कि पंचर की दुकान चलाने वाला राजा कांग्रेस से जुड़ा कोई पदाधिकारी नहीं है, बल्कि स्थानीय नेताओं का समर्थक है। सिमरी थाना पुलिस ने साइबर जांच और वायरल वीडियो के आधार पर भवानीपुर पंचायत, वार्ड संख्या 1, भपुरा निवासी अनीश कुरैशी के पुत्र रिजवी उर्फ राजा को हिरासत में लिया। सिटी एसपी अशोक कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है और बताया कि अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है।