जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद ख़त्म हुई डॉक्टर्स की हड़ताल (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की और जनहित में अपनी हड़ताल वापस लेने का फैसला किया। स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविरल माथुर ने कहा कि हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने हमारी मांगों के लिए समय सीमा दी है और डॉक्टरों को सुरक्षित माहौल देने का आश्वासन दिया है।
दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात और सुरक्षा के आश्वासन के बाद रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया। डॉक्टर्स के एक डेलीगेशन ने मंगलवार देर शाम स्वास्थ्य मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की थी।
#WATCH दिल्ली: फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के प्रतिनिधिमंडल की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा के साथ बैठक संपन्न हुई। pic.twitter.com/REdK0flye9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2024
यह भी पढ़ें:- कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ट्रेनी डॉक्टर मामले की जांच करेगी CBI
हालांकि जेपी नड्डा से मुलाकात से पहले मंगलावार शाम 6 बजे हड़ताल जारी रखने का फैसला किया था। इस संबंध में FORDA इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी थी। लेकिन नड्डा के साथ हुई मीटिंग के बाद डॉक्टर्स ने हड़ताल के कॉल ऑफ का निर्णय लिया है। डॉक्टर्स की हड़ताल की वजह से सोमवार और मंगलवार को पूरे देश में ओपीडी सेवाएं प्रभावित रहीं थी।
No assurance on Central Healthcare Protection act- No call off!
OUR DEMANDS still stand incomplete.
We will continue with strike until they’re accepted fully.
🚨As of 6pm, 13th August- STRIKE CONTINUES!@MoHFW_INDIA @JPNadda @OfficeofJPNadda @ANI @PTI_News
— FORDA INDIA (@FordaIndia) August 13, 2024
ड्यूटी के दौरान कोलकाता दुष्कर्म-हत्या
फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के दौरान एक ट्रेनी चिकित्सक के दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर यह कदम उठाया है। पश्चिम बंगाल के इस सरकारी अस्पताल के सेमीनार हॉल में गुरुवार की रात को 32 वर्षीय डॉक्टर का शव अर्द्ध नग्न हालत में मिला था।
यह भी पढ़ें:- कोलकाता दरिंदगी मामले में प्रिंसिपल को क्यों बचाना चाह रही ममता सरकार, HC ने पूछे कई सवाल