
तमिलनाडु के भारी बारिश का रेड अलर्ट
चेन्नई : तमिलनाडु के कई इलाकों में मंगलवार को भी भारी बारिश जारी रही। भारत मौसम विभाग ( IMD) ने यहां के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र और गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील हो सकता है, जिससे राज्य के तट से लगे इलाकों और डेल्टाई क्षेत्रों में अगले कुछ दिन तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
मंगलवार को जिन इलाकों में बारिश हुई, उनमें चेन्नई व आसपास के जिले चेंगलपेट, कांचीपुरम व तिरुवल्लूर, उत्तरी तटीय शहर कुड्डालोर व तिरुवरुर और मन्नारगुडी सहित कावेरी डेल्टा क्षेत्र शामिल हैं। विभाग ने बताया कि कई इलाकों में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई। बारिश के कारण यातायात प्रभावित हुआ तथा सड़कों पर पानी जमा हो गया।
आईएमडी-क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र चेन्नई से लगभग 830 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और नागपट्टिनम से 630 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है। केंद्र ने मौसम की जानकारी देते हुए बताया कि अगले 12 घंटों के दौरान दबाव क्षेत्र के उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है। इसके बाद अगले दो दिनों के दौरान इस दबाव क्षेत्र के उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर श्रीलंका-तमिलनाडु तटों की ओर बढ़ने की संभावना है। इससे आने वाले दिनों में यहां भारी से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इस गहरे दबाव क्षेत्र के बनने के कारण मौसम विभाग ने कराईकल, तिरुवरूर और नागपट्टिनम इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कई अन्य जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इनमें तिरुचिरापल्ली, कल्लाकुरिची, पेरम्बलूर और चेंगलपट्टू आदि शामिल है। इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक समुद्र तट से लगे इलाकों में लोगों को समुद्र से दूर रहने के लिए चेतावनी दी है। मछुआरों को भी समुद्र में नहीं जाने के लिए कहा गया है।
देश की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
तमिलनाडु के कई इलाकों में पिछले 21 नवंबर से भारी बारिश हो रही है जिससे यहां बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। सड़कों और कॉलोनियों में बारिश का पानी भरने से आम-जनजीवन और यातायात प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार अगले कुछ और दिनों तक तमिलनाडु और इसके पड़ोसी राज्यों केरल और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है।






