डेढ़ लाख से ज़्यादा कार्यक्रम आयोजित
महासंघ के महाराष्ट्र वरिष्ठ अध्यक्ष महेश बखाई ने बताया कि ‘कैट’ के ‘हर शहर अयोध्या-हर घर अयोध्या’ राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत 1 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक देश के 30 हज़ार से ज़्यादा छोटे-बड़े व्यापारिक संगठनों ने देश भर में डेढ़ लाख से ज़्यादा कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें अकेले 22 जनवरी को एक लाख से ज़्यादा आयोजन हुए। साथ ही देश भर में 40 हज़ार से अधिक भंडारे व्यापारियों ने आयोजित किए। श्रीराम के प्रति देश के 9 करोड़ से अधिक व्यापारियों की आस्था और विश्वास को अभिव्यक्त करने के लिए कैट ने सनशाइन फाउंडेशन के साथ मिलकर एक मधुर गीत ‘हर साज में राम बजे, हर घर में अयोध्या सजे, यह संकल्प उठाना है, श्री राम को घर-घर लाना है’ को भी रिलीज किया।