फोटो सोर्स - एक्स
नई दिल्ली : संसद परिसर में आज (19 दिसंबर) को जमकर हंगामा हुआ, जिसके कारण सदन की कार्यवाही को पहले 2 बजे और फिर बाद में कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया। बता दें, बाबा साहेब आंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन करते समय बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के सिर पर चोट आ गई। इतना ही नहीं बीजेपी के एक अन्य सांसद भी घायल हो गए। घयलों को अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।
घायल सांसदों से मिलने के लिए राजनाथ सिंह अस्पताल पहुंचे हैं ओर मुलाकात करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज संसद भवन में जो घटना हुई है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वस्थ लोकतंत्र में इस तरह की घटनाओं की कोई जगह नहीं है। इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाये कम है। भाजपा के चोटिल सांसदों श्री प्रताप सारंगी और श्री मुकेश राजपूत का डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल जाकर कुशल क्षेम जाना। मैं ईश्वर से उनके शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ होने कामना करता हूं।”
इससे पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रहलाद जोशी ने आरएमएल अस्पताल में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत से मुलाकात की। उन्हें इंडिया अलायंस के सांसदों के साथ धक्का-मुक्की के दौरान चोट लगने के बाद यहां भर्ती कराया गया है। इंडिया अलायंस और एनडीए के दोनों सांसद बीआर अंबेडकर को लेकर अपना-अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
ऐसे में इसे लेकर घायल सांसदों ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर पर धक्का मारने का गंभीर आरोप लगाया है। राहुल गांधी के धक्के के चलते सांसद मुकेश राजपूत भी आईसीयू में भर्ती हैं। बीजेपी के सांसद किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि संसद कोई कुश्ती का मैदान नहीं है। किस कानून के तहत राहुल गांधी ने सांसदों पर हमला किया?
भाजपा सांसदों के साथ हुई धक्का-मुक्की की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दी गई। जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की और दोनों घायल सांसदों से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पीएम मोदी ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रहलाद जोशी ने अस्पताल पहुंचकर भाजपा सांसद प्रताप सारंगी से मुलाकात की।