राहुल गांधी, फोटो - मीडिया गैलरी
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। वहीं झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए 13 और 20 नवंबर को मतदान होना है। इस बीच, भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली के दौरान जनसभाओं में झूठ बोला और निराधार आरोप लगाकर भाजपा को बदनाम किया।
भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी चुनावी रैलियों में भाजपा पर आधारहीन आरोप लगा रहे हैं। वह बार-बार भाजपा पर संविधान को खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं, जो पूरी तरह निराधार है। भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायतकेंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात की और उन्हें बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 6 नवंबर को महाराष्ट्र चुनाव के दौरान एक बार फिर झूठ बोला।
यह भी पढ़ें:- मणिपुर में बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने पुलिस स्टेशन पर हमला करने आए 11 कुकी उग्रवादियों को उतारा मौत के घाट
अर्जुन राम मेघवाल ने चुनाव आयोग से कहा कि उन्होंने राज्यों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश की। उन्होंने संविधान की धज्जियां उड़ाईं। उन्होंने झूठे और निराधार आरोप लगाए और कहा कि भाजपा संविधान को खत्म करने जा रही है। उनका बयान झूठ है। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग से कहा है कि इस पर रोक लगनी चाहिए।
मेघवाल ने बताय कि उन्होंने चुनाव आयोग से यह भी कहा है कि राहुल गांधी ऐसा करने के आदी हो चुके हैं। चेतावनी और नोटिस के बावजूद वह ऐसा करने से वह लगातार वही दोहरा रहे हैं। मेघवाल ने बताया कि “हमने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ बीएनएस की धारा 353 के तहत एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें:- स्वाति मालीवाल पर हमले का मामला, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की रिट पर बिभव कुमार से मांगा जवाब
आपको बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं। हालांकि चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली। शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने।