
गौरव भाटिया का कांग्रेस पर हमला, राहुल गांधी को बताया 'भारतीय राजनीति का भस्मासुर' (फोटो- सोशल मीडिया)
BJP Bhasmasur Remark on Rahul Gandhi: भारतीय राजनीति में जुबानी जंग अब एक नए और बेहद तीखे मोड़ पर आ गई है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी को ‘भारतीय राजनीति का भस्मासुर’ करार देते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया रूस के राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा और प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी दोस्ती देख रही है, तब कांग्रेस का एक खेमा मातम मना रहा है। भाटिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को देश की बढ़ती साख नहीं, बल्कि सिर्फ अपनी निजी राजनीति दिखाई देती है।
गौरव भाटिया ने राहुल गांधी की महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में गैर-मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए उन्हें अपरिपक्व और गैर-जिम्मेदार नेता बताया। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद राहुल न तो स्वतंत्रता दिवस पर दिखते हैं, न गणतंत्र दिवस पर और न ही नए मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण में, लेकिन अगर जॉर्ज सोरोस बुला लें तो वे सुबह 5 बजे भी पहुंच जाएंगे। भाटिया ने याद दिलाया कि राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश, मॉरीशस और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्रियों से मिल चुके हैं, फिर भी कांग्रेस न्योते को लेकर बेवजह का ड्रामा कर रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने भस्मासुर वाली टिप्पणी को विस्तार देते हुए कहा कि राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, अपने ही सहयोगियों का नुकसान करते हैं। उन्होंने महाराष्ट्र में शरद पवार और उद्धव ठाकरे को कमजोर किया, दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल की पार्टी का नुकसान किया और बिहार में तेजस्वी यादव की पार्टी को भी नहीं छोड़ा। भाटिया ने दावा किया कि अब राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को भी नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनके अनुसार, राहुल गांधी ने कांग्रेस को जिस स्थिति में पहुंचा दिया है, वह सबके सामने है और अब यही हाल वे अपने साथियों का कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: किसी मां ने इतना दूध नहीं पिलाया… धीरेंद्र शास्त्री पर भड़के भीम आर्मी नेता, मंच से दी खुली चुनौती
गौरव भाटिया ने कांग्रेस की पुरानी नीतियों को धारा 370 और चीन-पाकिस्तान विवाद की जड़ बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यूएनएससी में भारत की जगह चीन को महत्व दिया। इसके अलावा, उन्होंने ममता बनर्जी और इंडिया ब्लॉक पर हिंदू धर्म से नफरत करने और घुसपैठियों को वोट बैंक बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने हुमायूं कबीर की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि देश शरिया से नहीं, संविधान से चलता है। भाटिया ने राहुल गांधी को सलाह दी कि वे संविधान पढ़ें, क्योंकि वे अनुच्छेद 35 और यूसीसी पर लगातार गलत बयानी कर रहे हैं।






