राहलु गांधी ने मुआवज़ा और बीमा में बताया अंतर (सौ.सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में बारूदी सुरंग विस्फोट में मारे गए अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को मुआवज़ा ना मिलने की बात को एक बार फिर से दोहराया है। नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी सरकार के दावे पर हमला बोलते हुए मुआवज़ा और बीमा में अंतर बताया है।
उन्होने सोशल मीडियो पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “शहीद अग्निवीर अजय कुमार जी के परिवार को आज तक सरकार की ओर से कोई Compensation नहीं मिला है। ‘Compensation’(मुआवज़ा) और ‘Insurance’ (बीमा ) में फर्क होता है। शहीद के परिवार को सिर्फ बीमा कंपनी की ओर से भुगतान किया गया है।
शहीद अग्निवीर अजय कुमार जी के परिवार को आज तक सरकार की ओर से कोई Compensation नहीं मिला है।
‘Compensation’ और ‘Insurance’ में फर्क होता है, शहीद के परिवार को सिर्फ बीमा कंपनी की ओर से भुगतान किया गया है।
सरकार की ओर से जो सहायता शहीद अजय कुमार के परिवार को मिलनी चाहिए थी वो… pic.twitter.com/FG99h72rhX
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 5, 2024
सरकार की ओर से जो सहायता शहीद अजय कुमार के परिवार को मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली है। देश के लिए जान देने वाले हर शहीद के परिवार का आदर किया जाना चाहिए पर मोदी सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है। सरकार कुछ भी कहे, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है और मैं इसे उठाता रहूंगा। INDIA गठबंधन सेना को कभी कमज़ोर नहीं होने देगा।”
बता दें कि यह पूरा मामला संसद से शुरू हुआ। अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने सरकार पर अग्निवीर के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि शहदी अग्निवीर अजय कुमार को आज तक मुआवज़ा नहीं दिया गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर अग्निवीर अजय के पिता का एक वीडियो भी शेयर किया गया।
यह भी पढ़ें- आज राहुल गांधी गुजरात दौरा, राजकोट गेम जोनऔर मोरबी ब्रिज हादसे के पीड़ितों के परिवार से करेंगें मुलाकात
जिसमें उनके पिता की ओर से भी इस बात को दोहराया गया कि केंद्र सरकार की ओर से कोई मदद नहीं की गई है। जिसके बाद इस डिबेट में रक्षा मंत्री और सेना भी कूद गई। उनकी ओर से सफाई देते हुए कहा गया कि मुआवजे का पहला किस्त परिवार के खाते में जा चुका है। वहीं वेरिफिकेशन के बाद दूसरा किस्त भी डाल दिया जाएगा।
सेना की ओर से कहा गया कि भारतीय सेना अजय कुमार द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है। आगे कहा कि अजय कुमार का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। साथ ही 98.39 लाख की राशि का भुगतान किया जा चुका है। वहीं 67 लाख की राशि दी जानी है। कुल मिलाकर लगभग 1.65 करोड़ रुपये की राशि उन्हें दी जानी है। राहुल गांधी ने लगातार इस बात का दावा करते नजर आ रहे हैं कि केंद्र में सरकार बनाने के बाद इस व्यवस्था को खत्म कर दिया जाएगा।